Vistaar NEWS

Bihar News: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति होगी लागू, स्थानीय युवाओं को मिलेगी प्राथमिकता

Nitish Kumar

नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 अगस्त यानी आज एक और बड़ा ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि राज्य में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अब डोमिसाइल नीति लागू होगी, जिसके तहत बिहार के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी. यह निर्णय आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लिया गया है और इसे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

सीएम नितीश के इस घोषणा से पहले, 1 अगस्त को पटना में बिहार स्टूडेंट यूनियन (BSU) के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारी 90% नौकरियों को बिहार के स्थानीय उम्मीदवारों के लिए आरक्षित करने और 10% बाहरी उम्मीदवारों के लिए खुला कोटा रखने की मांग कर रहे थे.

नीतीश कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि महिलाओं के लिए 35% आरक्षण का लाभ केवल बिहार की निवासी महिलाओं को मिलेगा, जैसा कि 8 जुलाई को बिहार कैबिनेट ने निर्णय लिया था. यह कदम बिहार के युवाओं के बीच बढ़ती बेरोजगारी की चिंताओं और डोमिसाइल नीति की मांग को लेकर चल रहे आंदोलनों के जवाब में उठाया गया है.

संसद के मानसून सत्र में विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न हुआ. लोकसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया, इधर, राज्यसभा की कार्यवाही भी मंगलवार तक के लिए स्थगित की गई. विपक्ष ने मुख्य रूप से बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR), ऑपरेशन सिंदूर, और पहलगाम आतंकी हमले जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि संसद में सड़क जैसा व्यवहार अस्वीकार्य है और देश उनकी मर्यादा की अपेक्षा करता है. उन्होंने तख्तियां लहराने और नारेबाजी करने वाले सांसदों को चेतावनी दी कि ऐसी गतिविधियों पर निर्णायक कार्रवाई की जाएगी.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा नेता राहुल गांधी सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद आज अस्पताल में निधन हो गया.

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट किया- ‘आज सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी को सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा पर दिए गए गैर-जिम्मेदाराना बयानों के लिए कड़ी फटकार लगाई. चीन द्वारा 2000 किमी भारतीय भूमि पर कब्ज़े के झूठे दावे पर कोर्ट ने पूछा- टक्या आप वहां थे? आपके पास कोई प्रमाण है? सिर्फ़ विपक्ष के नेता होने का मतलब यह नहीं कि आप कुछ भी कहें.’ देश के संसदीय इतिहास में यह पहली बार है, जब विपक्ष के नेता पर इस तरह की सख़्त टिप्पणी माननीय सर्वोच्च न्यायालय को करनी पड़ी है…’

निधि तिवारी

दिल्ली में सुबह की सैर के दौरान कांग्रेस सांसद आर. सुधा की सोने की चेन छीने जाने की घटना पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- ‘दूतावासों के आस-पास के इलाके, जहां वे टहल रही थीं, आमतौर पर सुरक्षित होते हैं. इसलिए, यह आश्चर्यजनक है… उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से, जब वे पुलिस वाहन के पास पहुंचीं, तो उन्होंने ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी. अगर एक सांसद के साथ ऐसा है, तो आम महिलाओं के साथ भी ऐसा होता है, जब उन्हें इन चीजों से गुजरना पड़ता है, जो कि खासकर दिल्ली जैसे शहरों में रोजमर्रा की बात है… तो इस तरह की सतर्कता होनी चाहिए…’

निधि तिवारी

अंबाला, हरियाणा: शहर में कई इलाकों में बारिश के बाद जलभराव की स्थिति देखने को मिली.

निधि तिवारी

दिल्ली: दिल्ली: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- ‘… तेजस्वी यादव अपनी पार्टी की उसी पुरानी MY (मुस्लिम-यादव) व्यवस्था को आगे बढ़ा रहे हैं… उनकी विचारधारा अलग है जो सांप्रदायिकता और जातिवाद को बढ़ावा देती है. मेरी MY व्यवस्था का मतलब है महिलाएं-युवा…’ उन्होंने आगे कहा- ‘… मेरा विचार ‘बिहार फ़र्स्ट बिहारी फ़र्स्ट’ के नारे के साथ बिहार का विकास करना है. मैंने इस पर व्यापक रूप से काम किया है. मेरे पास बिहार की सभी समस्याओं का समाधान है…’

निधि तिवारी

हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के भूपतवाला स्थित श्री ब्रह्म निवास आश्रम में 50वें निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

निधि तिवारी

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर गंगा राम अस्पताल से रवाना हुए. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद आज अस्पताल में निधन हो गया.

निधि तिवारी

दिल्ली: दिल्ली: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- ‘… तेजस्वी यादव अपनी पार्टी की उसी पुरानी MY (मुस्लिम-यादव) व्यवस्था को आगे बढ़ा रहे हैं… उनकी विचारधारा अलग है जो सांप्रदायिकता और जातिवाद को बढ़ावा देती है. मेरी MY व्यवस्था का मतलब है महिलाएं-युवा…’ उन्होंने आगे कहा- ‘… मेरा विचार ‘बिहार फ़र्स्ट बिहारी फ़र्स्ट’ के नारे के साथ बिहार का विकास करना है. मैंने इस पर व्यापक रूप से काम किया है. मेरे पास बिहार की सभी समस्याओं का समाधान है…’

निधि तिवारी

पटना, बिहार: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई.


निधि तिवारी

दिल्ली: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर, CPI सांसद पी. संदोष कुमार ने कहा- ‘हमने SIR के खिलाफ नियम 267 के तहत नोटिस दिया है. SIR लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है. 1 अगस्त को चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची से 65 लाख से ज़्यादा मतदाताओं के नाम बाहर हैं. SIR को लेकर हमारी आशंकाएं बिल्कुल सही साबित हुई हैं. हम अपना विरोध तेज़ करेंगे. बिहार और मणिपुर में इसके पायलट प्रोजेक्ट की भी घोषणा की गई है. कई और भारतीय राज्यों को इसका सामना करना पड़ेगा. इसलिए इसे रोका जाना चाहिए… आप आज सदन में गैर-NDA दलों की अधिक समन्वित संयुक्त कार्रवाई देखेंगे.’

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा- ‘तेजस्वी यादव जवाब दें कि उनके पास दो वोटर ID कार्ड कैसे आए? निष्पक्ष और सकारात्मक चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग पर प्रश्न उठाने वाले INDI गठबंधन के नेता खुद चुनावी धांधली में शामिल दिखाई दे रहे हैं. राहुल गांधी हों या तेजस्वी यादव, उन्हें अपनी करारी हार स्पष्ट दिखाई दे रही है इसलिए अब मतदाता सूची पर भ्रम पैदा करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है… जवाब तो देना पड़ेगा कि इस तरह दो वोटर ID कार्ड आपके पास कैसे पहुंचे, किसने बनाए और आपकी पार्टी ने ऐसे मतदाता पहचान पत्र कितने हजार लोगों को दिए हैं? देश जानना चाहता है, इस धांधली का मास्टमाइंड कौन है?’

निधि तिवारी

अंबाला: हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा- ‘बिहार में तेजस्वी यादव के दो मतदाता पहचान पत्र निकलने से राहुल गांधी के एटम बम का फ्यूज़ उड़ गया है. अगर तेजस्वी यादव के दो मतदाता पहचान पत्र हैं तो उनके कार्यकर्ताओं के पास तो 100-100 मतदाता कार्ड होंगे. बिहार में फर्जी मतदाताओं की पैरवी फर्जी नेता कर रहे हैं.’

निधि तिवारी

दिल्ली: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा- ‘देश के अनुसूचित जनजाति के लोगों के उत्थान में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा. वो आजीवन संघर्ष करते रहे. आज वो नहीं हैं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे…’

निधि तिवारी

बिहार में SIR के माध्यम से 65.64 लाख लोगों के नाम हटाए गए हैं. इस संबंध में हमने चुनाव आयोग को पत्र लिखे और सवाल पूछे, लेकिन उनकी तरफ से इसका जवाब नहीं आया: बिहार कांग्रेस

निधि तिवारी

दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने ‘PDA पाठशाला’ विवाद पर कहा- ‘…शिक्षा के ऊपर उत्तर प्रदेश की सरकार ने हमला किया, जिससे गांव, गरीब, किसान, मजदूर के बच्चे शिक्षा के वंचित हो जाएं. उसके विरोध में समाजवादी पार्टी ने PDA परिवार के लोगों को PDA पाठशाला के जरिए शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है. सरकार शिक्षा के खिलाफ FIR कर रही है, यह आश्चर्यजनक बात है. इससे यह सिद्ध होता है कि ये लोग देश के पिछले तबके के लोगों जैसे मजदूरों के बच्चों को भी मजदूर बनाकर रखना चाहती है… मजदूर के घर मजदूर पैदा हो, यह नीति भाजपा की है जिस पर वे काम कर रहे हैं. हम ऐसा नहीं करने देंगे. हम मजदूर के घर अधिकारी पैदा करेंगे जिससे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी हो सके.’

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा- ‘जब कोई महिला सांसद इतने सुरक्षित क्षेत्र में भी सुरक्षित नहीं है तो देश के अन्य भागों में क्या हाल होगा, यह सभी के सामने है. आज सरकार पूरी तरह से चरमरा गई है. लोकतंत्र के मंदिर में लोकतंत्र की बात करने को तैयार नहीं है. अगर लोकतंत्र ही नहीं बचेगा तो संसद का क्या होगा?…’

निधि तिवारी

वर्तमान सांसद शिबू सोरेन के निधन पर सदन में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 5 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

निधि तिवारी

राज्यसभा सदस्यों ने सांसद, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका आज लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया.

निधि तिवारी

सदन में हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित की गई.

निधि तिवारी

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज दोपहर 12.30 बजे दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस वार्ता करेंगे.

निधि तिवारी

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन | दिल्ली: राजद नेता मनोज झा ने कहा- ‘मैंने छात्र जीवन से शिबू सोरेन की राजनीति देखी है, उनके सरोकार देखे हैं, उनकी प्रतिबद्धता देखी है. उन्हें गुरुजी ऐसे ही नहीं कहा जाता, उनका निधन एक युग का अंत है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: JMM सांसद महुआ माजी और AAP सांसद संजय सिंह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे. उनके पिता, JMM के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन हो गया.




निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर कहा- ‘…हम सभी के लिए यह बहुत दुखद सूचना है. परिवारजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.’

निधि तिवारी

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद निधन, 81 साल के उम्र में ली आंखरी सांस

निधि तिवारी

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: कई क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से वाराणसी के रिहायशी इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.

Exit mobile version