Bihar News: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति होगी लागू, स्थानीय युवाओं को मिलेगी प्राथमिकता
नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 अगस्त यानी आज एक और बड़ा ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि राज्य में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अब डोमिसाइल नीति लागू होगी, जिसके तहत बिहार के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी. यह निर्णय आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लिया गया है और इसे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
सीएम नितीश के इस घोषणा से पहले, 1 अगस्त को पटना में बिहार स्टूडेंट यूनियन (BSU) के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारी 90% नौकरियों को बिहार के स्थानीय उम्मीदवारों के लिए आरक्षित करने और 10% बाहरी उम्मीदवारों के लिए खुला कोटा रखने की मांग कर रहे थे.
नीतीश कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि महिलाओं के लिए 35% आरक्षण का लाभ केवल बिहार की निवासी महिलाओं को मिलेगा, जैसा कि 8 जुलाई को बिहार कैबिनेट ने निर्णय लिया था. यह कदम बिहार के युवाओं के बीच बढ़ती बेरोजगारी की चिंताओं और डोमिसाइल नीति की मांग को लेकर चल रहे आंदोलनों के जवाब में उठाया गया है.
संसद के मानसून सत्र में विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न हुआ. लोकसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया, इधर, राज्यसभा की कार्यवाही भी मंगलवार तक के लिए स्थगित की गई. विपक्ष ने मुख्य रूप से बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR), ऑपरेशन सिंदूर, और पहलगाम आतंकी हमले जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि संसद में सड़क जैसा व्यवहार अस्वीकार्य है और देश उनकी मर्यादा की अपेक्षा करता है. उन्होंने तख्तियां लहराने और नारेबाजी करने वाले सांसदों को चेतावनी दी कि ऐसी गतिविधियों पर निर्णायक कार्रवाई की जाएगी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…