Maharashtra: 2006 के मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट केस में बॉम्बे हाई कोर्ट के 21 जुलाई के फैसले पर महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. हाई कोर्ट ने 12 आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है. अब इस मामले में महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस फैसले को ‘चौंकाने वाला’ करार देते हुए कहा कि सरकार इसे सुप्रीम कोर्ट में ले जाएगी.
महाराष्ट्र ATS की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की मांग की, जिसे चीफ जस्टिस बी. आर. गवई ने स्वीकार करते हुए 24 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया. हाई कोर्ट ने अपने 671 पन्नों के फैसले में कहा था कि अभियोजन पक्ष आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत पेश करने में विफल रहा और जांच में गंभीर खामियां थीं, जैसे जबरन कबूलनामे और अविश्वसनीय गवाह.
11 जुलाई 2006 को हुए इन धमाकों में 189 लोग मारे गए थे और 824 घायल हुए थे. 2015 में निचली अदालत ने 12 आरोपियों को दोषी ठहराया था, जिसमें 5 को फांसी और 7 को उम्रकैद की सजा दी गई थी.
संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. आज भी यह सत्र हंगामेदार द्खने को मिल रहा है. विपक्ष ने पहले ही दिन की तरह आज भी कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की. हंगामे को देखते हुए पहले लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
इधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा- ‘जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा- ‘हिमाचल प्रदेश में आपदा को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार काम कर रही हैं. केंद्र की टीम भी आई थी, आकलन किया गया. केंद्र सरकार पहले भी मदद करती रही है, आगे भी मदद करेगी. इसपर किसी तरह की बयानबाजी न करके आपदा प्रभावित लोगों के साथ जुड़ना चाहिए.’
#watch शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा, “हिमाचल प्रदेश में आपदा को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार काम कर रही हैं। केंद्र की टीम भी आई थी, आकलन किया गया। केंद्र सरकार पहले भी मदद करती रही है, आगे भी मदद करेगी। इसपर किसी तरह की बयानबाजी न करके आपदा… pic.twitter.com/Dq6J9HRChn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- ‘मैं विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि क्या वे संविधान में विश्वास करते हैं, क्या मतदाता सूची का पुनरीक्षण जब 2003 में हुआ था तब प्रधानमंत्री मोदी देश के प्रधानमंत्री थे, तब भी तो यह हुआ था… तेजस्वी यादव अपनी बात स्पष्ट रूप से रखनी चाहिए. उन्हें किसी और चीज की चिंता है, उन्हें रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों की चिंता है कि उनका क्या होगा… इसलिए वे डरे हुए हैं…’
#watch | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “मैं विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि क्या वे संविधान में विश्वास करते हैं, क्या मतदाता सूची का पुनरीक्षण जब 2003 में हुआ था तब प्रधानमंत्री मोदी देश के प्रधानमंत्री थे, तब भी तो यह हुआ था… उन्हें(तेजस्वी यादव) अपनी बात स्पष्ट… pic.twitter.com/n2GeYV69GU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
दिल्ली: बिहार में चल रहे SIR मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा- ‘आज पूरा मुद्दा यह था कि चुनाव आयोग जिस तरह से बिहार में मतदाता सूची में छेड़छाड़ और धांधली कर रहा है, उसे लेकर आज संसद में विरोध हुआ और विपक्ष ने इसे दोनों सदनों में उठाया, जिसके कारण आज संसद की कार्यवाही नहीं चल पाई. इस मुद्दे पर लड़ाई जारी रहेगी.’ उन्होंने आगे कहा- ‘उपराष्ट्रपति का इस्तीफ़ा एक अलग मामला है. हम सभी हैरान हैं क्योंकि हम उनसे कल दिन में मिले थे, दिन में वे बिल्कुल ठीक थे लेकिन अचालक रात में इस्तीफ़ा आ गया…’
#watch | दिल्ली: बिहार में चल रहे SIR मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, “आज पूरा मुद्दा यह था कि चुनाव आयोग जिस तरह से बिहार में मतदाता सूची में छेड़छाड़ और धांधली कर रहा है, उसे लेकर आज संसद में विरोध हुआ और विपक्ष ने इसे दोनों सदनों में उठाया, जिसके कारण आज संसद की… pic.twitter.com/4iBSqOfj7P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार में जारी SIR के मुद्दे पर कहा- ‘उच्चतम न्यायालय एक-एक चीज की समीक्षा कर रहा है और उस पर नजर भी रख रहा है, जो भी होगा, फैसला मतदाताओं के पक्ष में ही होगा.’
#watch | पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार में जारी SIR के मुद्दे पर कहा, “उच्चतम न्यायालय एक-एक चीज की समीक्षा कर रहा है और उस पर नजर भी रख रहा है, जो भी होगा, फैसला मतदाताओं के पक्ष में ही होगा।” pic.twitter.com/rAYGWEPJBp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा- ‘पिछले 15 घंटे का घटनाक्रम बहुत आश्चर्यजनक है, भारत के इतिहास में यह पहली बार है कि उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया और आनन फानन में इसे स्वीकार भी कर लिया गया. अगर वे इसका उल्लेख करें कि परिस्थितियां क्या थी उससे जो सच्चाई है वह 146 करोड़ भारतीय जान पाएंगे.’
#watch | दिल्ली: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, “पिछले 15 घंटे का घटनाक्रम बहुत आश्चर्यजनक है, भारत के इतिहास में यह पहली बार है कि उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया और आनन फानन में इसे स्वीकार भी कर लिया गया। अगर वे इसका उल्लेख करें कि परिस्थितियां क्या थी उससे जो सच्चाई है वह… pic.twitter.com/1r3143b62N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
दिल्ली | प्रधानमंत्री मोदी की यूनाइटेड किंगडम यात्रा पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा- ‘…हमारा द्विपक्षीय व्यापार 2023-24 में 55 अरब डॉलर को पार कर गया. ब्रिटेन भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक भी है, जिसका संचयी निवेश 36 अरब डॉलर है और दिलचस्प बात यह है कि भारत स्वयं ब्रिटेन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का एक बड़ा स्रोत है, जिसका संचयी निवेश लगभग 20 अरब डॉलर है… रक्षा क्षेत्र में, हम सशस्त्र बलों की तीनों शाखाओं के बीच नियमित बातचीत और अभ्यास देख रहे हैं…’
#watch दिल्ली | प्रधानमंत्री मोदी की यूनाइटेड किंगडम यात्रा पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “…हमारा द्विपक्षीय व्यापार 2023-24 में 55 अरब डॉलर को पार कर गया। ब्रिटेन भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक भी है, जिसका संचयी निवेश 36 अरब डॉलर है और दिलचस्प बात यह है कि भारत स्वयं… pic.twitter.com/aoQ7esf9ke
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
दिल्ली | प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव यात्रा पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा- ‘प्रधानमंत्री की मालदीव यात्रा 25 और 26 जुलाई को होगी. वह मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा पर जा रहे हैं… इस अवसर पर प्रधानमंत्री मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि होंगे… यह प्रधानमंत्री की मालदीव की तीसरी यात्रा होगी और नवंबर 2023 में पदभार ग्रहण करने के बाद से राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू द्वारा आयोजित किसी शासनाध्यक्ष की पहली राजकीय यात्रा होगी…’
#watch दिल्ली | प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव यात्रा पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “प्रधानमंत्री की मालदीव यात्रा 25 और 26 जुलाई को होगी। वह मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा पर जा रहे हैं… इस अवसर पर प्रधानमंत्री मालदीव की स्वतंत्रता… pic.twitter.com/jyLRPe5ejr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने SIR (विशेष गहन समीक्षा) पर कहा- ‘वोट को काटना और फर्जी वोट को जोड़ना ही SIR है इसलिए सारे लोग इसका विरोध कर रहे हैं… लोकतंत्र से कोई मतलब नहीं है…’
#watch दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने SIR (विशेष गहन समीक्षा) पर कहा, “वोट को काटना और फर्जी वोट को जोड़ना ही SIR है इसलिए सारे लोग इसका विरोध कर रहे हैं…लोकतंत्र से कोई मतलब नहीं है..” pic.twitter.com/rKOHQxvBGZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
रायपुर: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन और आर्थिक नाकेबंदी की.
#watch रायपुर: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन और आर्थिक नाकेबंदी की। pic.twitter.com/hZRHTgvn7H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
राज्य सभा की कार्यवाही 23 जुलाई को प्रातः 11 बजे तक स्थगित कर दी गई.
राज्य सभा की कार्यवाही 23 जुलाई को प्रातः 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।#monsoonsession pic.twitter.com/3fkAbnyuXp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू और अन्य टीडीपी सांसदों ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और दिल्ली में तेलुगु देशम पार्टी कार्यालय के निर्माण के लिए ज़मीन आवंटित करने का अनुरोध किया. टीडीपी सांसदों ने दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर पार्टी को ज़मीन आवंटित करने का अनुरोध किया.
#watch केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू और अन्य टीडीपी सांसदों ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और दिल्ली में तेलुगु देशम पार्टी कार्यालय के निर्माण के लिए ज़मीन आवंटित करने का अनुरोध किया। टीडीपी सांसदों ने दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर पार्टी को… pic.twitter.com/9lUv7TzYdW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
अंबाला, हरियाणा: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर अनिल विज ने कहा- ‘उन्होंने स्पष्ट बताया है कि स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है. मैं जगदीप धनखड़ जी को अच्छे से जानता हूं. वे बहुत साफ बात करने वाले व्यक्ति हैं. उन्होंने कारण बता दिया है… विपक्ष का काम केवल तिल का ताड़ बनाना है.’
#watch अंबाला, हरियाणा: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर अनिल विज ने कहा, “उन्होंने स्पष्ट बताया है कि स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है। मैं जगदीप धनखड़ जी को अच्छे से जानता हूं। वे बहुत साफ बात करने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने कारण बता दिया है… विपक्ष का काम केवल तिल… pic.twitter.com/y8m1Uf8M0d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद रवि किशन ने SIR (विशेष गहन समीक्षा) पर कहा- ‘विपक्ष बिहार में सरकार नहीं बना पाएगी क्योंकि पीएम मोदी और नीतीश कुमार जी का जो विश्वास है, मुझे गांव-गांव से फोन आ रहा है कि भाजपा-NDA सरकार के प्रति पूरा रुझान है… ये निश्चित है कि वहां पर सरकार NDA की बन रही है. तो विपक्ष का काम है चिल्लाना और सदन को स्थगित करवाना… वो लोग स्थगित इसलिए करवाते हैं क्योंकि उन्हें घर जाकर खाना खाकर सोना होता है…’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद रवि किशन ने SIR (विशेष गहन समीक्षा) पर कहा, ‘ विपक्ष बिहार में सरकार नहीं बना पाएगी क्योंकि पीएम मोदी और नीतीश कुमार जी का जो विश्वास है, मुझे गांव-गांव से फोन आ रहा है कि भाजपा-NDA सरकार के प्रति पूरा रुझान है…..ये निश्चित है कि वहां पर सरकार NDA की… pic.twitter.com/AlUUeGSvhW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा- ‘काले दिल का काला वस्त्र अराजकता का प्रतीक है. ये वही जंगलराज वाले लोग हैं. जो कांग्रेस की गोद में बैठकर लोकतंत्र की हत्या करने वाले मानसिकता से संवैधानिक संस्था का अपमान कर रहे हैं. संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के बार-बार अनुरोध के बाद भी बात नहीं सुन रहे.’
#watch पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, “काले दिल का काला वस्त्र अराजकता का प्रतीक है। ये वही जंगलराज वाले लोग हैं। जो कांग्रेस की गोद में बैठकर लोकतंत्र की हत्या करने वाले मानसिकता से संवैधानिक संस्था का अपमान कर रहे हैं। संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के बार-बार… pic.twitter.com/trGixG2ci4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
उत्तर प्रदेश | फतेहपुर में नशेड़ी दरोगा ने दी DIG को धमकी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
उत्तर प्रदेश | फतेहपुर में नशेड़ी दरोगा ने दी DIG को धमकी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #uttarpradesh #fatehpur #uppolice #viralvideo @Uppolice pic.twitter.com/PkKvJ0QcX6
— Vistaar News (@VistaarNews) July 22, 2025
अमेरिका से भारत पहुंची अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की पहली खेप, जोधपुर में किया जाएगा तैनात
अमेरिका से भारत पहुंची अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की पहली खेप, जोधपुर में किया जाएगा तैनात#apachehelicopter #america #indianarmy #airforce pic.twitter.com/pPI66QHuIE
— Vistaar News (@VistaarNews) July 22, 2025
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- ‘ये लोकतंत्र का कत्ल है इसलिए हम बार-बार बोल रहे हैं ये एकदम गलत है…’
#watch कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “ये लोकतंत्र का कत्ल है इसलिए हम बार-बार बोल रहे हैं ये एकदम गलत है..” https://t.co/3RgW4n1fTG pic.twitter.com/BqFFs08TUq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने SIR (विशेष गहन समीक्षा) पर कहा- ‘वोट काटने की और मनमाने वोट जोड़ने की साजिश चल रही हो तो राज्यसभा के चलने या ना चलने का क्या मतलब है.’ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर उन्होंने कहा- ‘ये आश्चर्यजनक है…’
#watch दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने SIR (विशेष गहन समीक्षा) पर कहा,’ वोट काटने की और मनमाने वोट जोड़ने की साजिश चल रही हो तो राज्यसभा के चलने या ना चलने का क्या मतलब है”
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर उन्होंने कहा, “ये आश्चर्यजनक है..” pic.twitter.com/asyBhGCLW2
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा- ‘सदन में SIR के बारे में विरोधी दल के लोगों ने काला कपड़ा पहन कर विरोध जताया. मैं केवल इतना बताना चाहता हूं कि निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी पिछड़े, दलित या कोई सामान्य जो भारत का नागरिक है उसका नाम नहीं कटेगा. लगभग 98% लोगों ने अपना फॉर्म जमा कर दिया. 19 लाख लोग ऐसे पाए गए जिसकी मृत्यु हो चुकी है. लगभग 20 लाख लोग ऐसे पाए गए जो बिहार से बाहर गए हुए हैं. लगभग 8 लाख लोग ऐसे हैं जिनका 2 जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम है. SIR के माध्यम से भारत के नागरिकों का नाम वोटर लिस्ट में रहेगा…’
#watch पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “सदन में SIR के बारे में विरोधी दल के लोगों ने काला कपड़ा पहन कर विरोध जताया। मैं केवल इतना बताना चाहता हूं कि निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी पिछड़े, दलित या कोई सामान्य जो भारत का नागरिक है उसका नाम नहीं कटेगा।… pic.twitter.com/3eMyJTxvbg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने SIR (विशेष गहन समीक्षा) पर कहा- ‘ये मुद्दा SIR का नहीं है ये मुद्दा भारत के लोकतंत्र का है, हमने देखा कि महाराष्ट्र में 1 करोड़ वोटर और एक इमारत में 5000 वोटर और एक-एक मकान और घर में हजार-हजार वोटर और कर्नाटक में उत्तर प्रदेश से वोटर लाए जा रहे हैं और बिहार में भी पता नहीं कहां-कहां से वोटर लाए जा रहे हैं… ये तो लोकतंत्र की हत्या हो रही है और हम इस पर चर्चा करना चाहते हैं लेकिन सरकार इस पर तैयार नहीं है…’
#watch दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने SIR (विशेष गहन समीक्षा) पर कहा, ‘ये मुद्दा SIR का नहीं है ये मुद्दा भारत के लोकतंत्र का है, हमने देखा कि महाराष्ट्र में 1 करोड़ वोटर और एक इमारत में 5000 वोटर और एक-एक मकान और घर में हजार-हजार वोटर और कर्नाटक में उत्तर प्रदेश से वोटर… pic.twitter.com/g3NAFlBUiL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
कांवड़ यात्रा के रास्ते में आने वाली, खाने पीने की दुकानों पर QR कोड और नेम प्लेट लगाने पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है.
विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित #rajyasabha #parliamentmonsoonsession #monsoonsession2025 #parliament pic.twitter.com/8YcbHq3MxV
— Vistaar News (@VistaarNews) July 22, 2025
जयपुर, राजस्थान: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा- ‘यह बहुत चौंकाने वाला है. जिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया गया है इससे देश भर में चर्चा चल रही है, और हर कोई कह रहा है कि यह स्वास्थ्य के कारण नहीं हो सकता है. कोई और कारण हो सकता है, जो सामने नहीं आया है. इतिहास में पहली बार उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया है… राजस्थान के लोग सदमे में हैं क्योंकि वह राजस्थान से हैं और संसद में किसानों के लिए आवाज उठाते रहे हैं… मैंने हाल ही में कहा है कि उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दबाव में काम कर रहे हैं…’
#watch जयपुर, राजस्थान: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “यह बहुत चौंकाने वाला है। जिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया गया है इससे देश भर में चर्चा चल रही है, और हर कोई कह रहा है कि यह स्वास्थ्य के कारण नहीं… pic.twitter.com/hG2PuJGJ1b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
पटना: बिहार विधान सभा मानसून सत्र के दौरान बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ विपक्षी दलों के नेताओं ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर विरोध प्रदर्शन किया.
#watch पटना: बिहार विधान सभा मानसून सत्र के दौरान बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ विपक्षी दलों के नेताओं ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/s9uEWlTlfJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
दिल्ली: गृह मंत्रालय ने संविधान के अनुच्छेद 67A के तहत भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की सूचना तत्काल प्रभाव से दे दी है.
#watch दिल्ली: गृह मंत्रालय ने संविधान के अनुच्छेद 67A के तहत भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की सूचना तत्काल प्रभाव से दे दी है। pic.twitter.com/wL1jdRYRuf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- ‘जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’
Shri Jagdeep Dhankhar Ji has got many opportunities to serve our country in various capacities, including as the Vice President of India. Wishing him good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2025
श्री जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम…
दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा- ‘उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतत, ये बहुत दुखद है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करूंगा.’
#watch दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतत, ये बहुत दुखद है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करूंगा।’ pic.twitter.com/P9qpOjgvs4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा- ‘ये विपक्ष है इनका काम है बोलना. किसी के स्वास्थ्य का भी मजाक उड़ा सकते हैं और उस पर भी राजनीति कर सकते हैं. इंसान को कब क्या हो जाए ये आप नहीं बता सकते हैं… उनको डॉक्टर ने कहा है आराम करने को तो अगर कोई आराम करना चाहता है तो उस पर भी ये राजनीति कर रहे हैं… राजनीति का लेवल दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है…’
#watch दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “ये विपक्ष है इनका काम है बोलना। किसी के स्वास्थ्य का भी मजाक उड़ा सकते हैं और उस पर भी राजनीति कर सकते हैं। इंसान को कब क्या हो जाए ये आप नहीं बता सकते हैं…उनको डॉक्टर ने कहा है आराम करने को तो… pic.twitter.com/Wx3OwDbWX4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा- ‘स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने इस्तीफा दिया है. मुझे इस सरकार की कुछ चीजें जो बेहद परेशान करती है कि गैर पारदर्शिता इनकी पहचान बन गई है. कोई निर्णय क्यों होता है? कोई बीच कार्यकाल में अपना इस्तीफा देते हैं, ये पूरी सरकार पर प्रश्न है. अभी तक प्रधानमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है की नहीं ये भी चिंता का विषय है…’
#watch दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने इस्तीफा दिया है। मुझे इस सरकार की कुछ चीजें जो बेहद परेशान करती है कि गैर पारदर्शिता इनकी पहचान बन गई है। कोई निर्णय क्यों होता है? कोई बीच कार्यकाल में अपना इस्तीफा देते… pic.twitter.com/TGMv3f8ery
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
अहमदाबाद, गुजरात: क्राइम ब्रांच को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला है. तलाशी जारी है और अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस और दमकल विभाग मौके पर मौजूद हैं: शरद सिंघल, संयुक्त पुलिस आयुक्त, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच
तिरुवनंतपुरम: केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सचिवालय के दरबार हॉल में वरिष्ठ CPI(M) नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.
#watch तिरुवनंतपुरम: केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सचिवालय के दरबार हॉल में वरिष्ठ CPI(M) नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/fbW9TwMfe7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
आज पूरी दिल्ली में बारिश का IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया.
दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा- ‘…ये हमारे लिए चौंकाने वाला है क्योंकि कल शाम तक वह संसद में पूरी तरह शामिल थे, अचानक कौन-सी बात हो गई… यहां पर कोई सुरक्षित नहीं है…’
#watch दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा,”…ये हमारे लिए चौंकाने वाला है क्योंकि कल शाम तक वह संसद में पूरी तरह शामिल थे, अचानक कौन-सी बात हो गई…यहां पर कोई सुरक्षित नहीं है..” pic.twitter.com/q2qvzU4Qtk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
महाराष्ट्र: मुंबई शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई.
#watch महाराष्ट्र: मुंबई शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
वीडियो मरीन ड्राइव से है। pic.twitter.com/TgWm1nHM8m
तिरुवनंतपुरम: केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने सचिवालय स्थित दरबार हॉल में वरिष्ठ CPI(M) नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन को श्रद्धांजलि अर्पित की.
#watch तिरुवनंतपुरम: केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने सचिवालय स्थित दरबार हॉल में वरिष्ठ CPI(M) नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/R5DPAaeYvO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
Exclusive : ‘Congress की मानसिकता ही गलत है..’ संसद में विपक्ष के आरोपों पर सांसद रोडमल नागर का करारा जवाब
Exclusive : ‘Congress की मानसिकता ही गलत है..’ संसद में विपक्ष के आरोपों पर सांसद रोडमल नागर का करारा जवाब#rodmalnagar #monsoonsession2025 #parliamentmonsoonsession #bjp #operationsindoor #vistaarnews @amrit2tweet @NagarRodmal pic.twitter.com/wCTAAZDJDE
— Vistaar News (@VistaarNews) July 22, 2025
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई.
#watch दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
(वीडियो संसद से है) pic.twitter.com/1SRnpGXTn2
पटना: बिहार विधानसभा मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
#watch | Patna, Bihar | Opposition leaders protest outside the Bihar Vidhan Sabha against the Special Intensive Revision (SIR) of the voter list in Bihar ahead of the state Assembly Elections 2025. pic.twitter.com/AYhZgCcuW9
— ANI (@ANI) July 22, 2025
दिल्ली | उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- ‘अपनी खराब स्वास्थ्य स्थिति के बावजूद वह संसदीय कार्यवाही का संचालन करते रहे… यह पहली बार है जब किसी उपराष्ट्रपति ने इतने चौंकाने वाले तरीके से इस्तीफा दिया है और उम्मीद है कि हमें और जानकारी मिलेगी…’
#watch दिल्ली | उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “अपनी खराब स्वास्थ्य स्थिति के बावजूद वह संसदीय कार्यवाही का संचालन करते रहे… यह पहली बार है जब किसी उपराष्ट्रपति ने इतने चौंकाने वाले तरीके से इस्तीफा दिया है और उम्मीद है… pic.twitter.com/uGGj9lhIiM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
दिल्ली | कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा- ‘विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) बिहार के गरीब लोगों के मताधिकार को छीनने की साजिश है. चुनाव आयोग भी इस साजिश में भाजपा का साथ दे रहा है. यह बेहद दुखद है इसलिए हमने आज स्थगन प्रस्ताव दिया है हमें उम्मीद है कि स्थगन प्रस्ताव लागू कर सरकार हमें बात रखने का मौका दें और इस पर चर्चा करें.’
#watch दिल्ली | कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, “विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) बिहार के गरीब लोगों के मताधिकार को छीनने की साजिश है। चुनाव आयोग भी इस साजिश में भाजपा का साथ दे रहा है। यह बेहद दुखद है इसलिए हमने आज स्थगन प्रस्ताव दिया है हमें उम्मीद है कि स्थगन प्रस्ताव लागू कर… pic.twitter.com/aKbUEZIN4i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
राजस्थान | बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में भीषण सड़क हादसा, दो कारों की आमने-सामने टक्कर में 5 लोगो की मौत, 4 घायल
राजस्थान | बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में भीषण सड़क हादसा, दो कारों की आमने-सामने टक्कर में 5 लोगो की मौत, 4 घायल#rajasthan #caraccident #bikaner #accident pic.twitter.com/4nDg5RaQ0w
— Vistaar News (@VistaarNews) July 22, 2025
बिहार: चंदन मिश्रा हत्याकांड: भोजपुर में आज सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में बलवंत कुमार सिंह और रवि रंजन कुमार सिंह नाम के दो अपराधी घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभिषेक कुमार नाम के तीसरे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये दोनों अन्य अपराधियों के साथ 17 जुलाई को पारस अस्पताल में हुई हत्या की घटना में शामिल थे. इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है: बिहार पुलिस
बिहार: चंदन मिश्रा हत्याकांड: भोजपुर में आज सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में बलवंत कुमार सिंह और रवि रंजन कुमार सिंह नाम के दो अपराधी घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभिषेक कुमार नाम के तीसरे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये दोनों… pic.twitter.com/igGsVWJ9xm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
बिहार | चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दोनों आरोपी घायल, आरा में पकड़ने गई थी पुलिस
तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन वरिष्ठ CPI(M) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के आवास पर पहुंचे. कल शाम एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया था.
#watch तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन वरिष्ठ CPI(M) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के आवास पर पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
कल शाम एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया था। pic.twitter.com/AhtlUIJ1KJ
असम: भारी बारिश के बाद गुवाहाटी में कई जगहों पर जलभराव देखा गया.
#watch असम: भारी बारिश के बाद गुवाहाटी में कई जगहों पर जलभराव देखा गया। pic.twitter.com/hYqhHGlAVf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
