Vistaar NEWS

पाकिस्तानी विमानों के लिए 24 सितंबर तक बंद रहेगा भारतीय एयरस्पेस

Pakistan flights banned in indian air space

इंडियन एयरस्पेस में पाक विमानों की एंट्री बैन

Air Space: भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 24 सितंबर तक बंद रखने का फैसला किया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एक नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी कर इस प्रतिबंध की पुष्टि की. यह निर्णय भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनयिक तनाव और सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर लिया गया है.

संसद भवन के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बावजूद, लगातार दूसरे दिन एक संदिग्ध व्यक्ति को सीआईएसएफ ने हिरासत में ले लिया है. यह घटना दिल्ली के संसद भवन क्षेत्र में हुई, जहां सुरक्षा एजेंसियां हमेशा अलर्ट मोड पर रहती हैं.

बिहार की राजधानी पटना में सुबह-सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा हाइवा और ऑटो रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर से हुई. जिसमें 5 महिला समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा शनिवार सुबह शाहजहांपुर के दनियावां हिलसा स्टेट हाईवे 4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास हुआ.

बताया जा रहा है कि हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. दनियावां थाना अध्यक्ष ने बताया, मृतक नालंदा जिले के हिलसा के मलावा के रहने वाले थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह 6 बजे के आसपास यह हादसा हुआ. ट्रक वाले ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी, फिर ऑटो रिक्शा में सवार सभी गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. 8 लोगों की मौत हुई है. 4-5 घायल हैं.’ घायलों का इलाज पटना के PMCH में चल रहा है.

उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात को बादल फटने की घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. यह हादसा रात करीब 12:30 बजे से 1 बजे के बीच हुआ, जब भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाके से मलबा और पानी तेजी से बहकर नीचे आ गया.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

पटना, बिहार: RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- ‘कोई भी व्यक्ति, चाहे वह मुख्यमंत्री हो, प्रधानमंत्री हो या मंत्री, अगर जेल जाता है और जेल से ही मुख्यमंत्री के कर्तव्यों का निर्वहन करता है, तो यह हास्यास्पद है. यह संविधान का अपमान है, इसे रोकने के लिए नया कानून पेश किया गया… कार्रवाई तभी होगी जब आप कुछ गलत करेंगे. अगर आप कुछ गलत नहीं करेंगे तो कार्रवाई क्यों होगी?…’ उन्होंने RJD नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR पर कहा- ‘कानूनी प्रक्रिया के तहत FIR दर्ज की गई है, वे इसका सामना करेंगे.’

निधि तिवारी

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: शहर के कई इलाकों में बारिश हुई.

निधि तिवारी

चंडीगढ़: पंजाबी अभिनेता-हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला के निधन पर भाजपा पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा- ‘…जसविंदर भल्ला ने लोगों के दिलों में जगह बनाई और लोग उनकी फिल्में देखकर खुश होते थे… यह देश और पंजाब के लिए बहुत बड़ी क्षति है.’

निधि तिवारी

पटना: JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने RJD नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR पर कहा- ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ज़िम्मेदार पदों पर बैठे लोग संवैधानिक पदों पर बैठे राजनेताओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं. यह लोकतंत्र है. भारत में न्यायपालिका की गरिमा सर्वोत्तम है, जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं उन्हें FIR दर्ज करने का पूरा अधिकार है… तेजस्वी यादव की ज़िम्मेदारी है कि वे अपना जवाब दें.’

निधि तिवारी

जयपुर, राजस्थान: जयपुर के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हुई.

निधि तिवारी

गया, बिहार: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कल बिहार में PM मोदी की रैली में RJD के दो विधायकों के शामिल होने पर कहा- ‘कल की रैली किसी पार्टी की रैली नहीं थी. PM मोदी बिहार, खासकर मगध के विकास के लिए खास सौगात लेकर आए थे. सभी को आमंत्रित किया गया था. जो लोग आए उनका हम स्वागत करते हैं. लेकिन इस बीच, ऐसी चर्चा है कि उनकी पार्टी के लोग उनसे नाखुश हैं और उन्हें लगता है कि वह NDA खेमे में चले गए हैं. इसलिए, हमें लगता है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में जिन मुद्दों पर बात कर रहे हैं, उनकी बातों से निराश होकर उनके विधायक NDA में शामिल हो रहे हैं. इसका मतलब है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जिन मुद्दों की बात कर रहे हैं, वह कोई मुद्दा ही नहीं है…’

निधि तिवारी

पटना, बिहार: RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने RJD नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR पर कहा- ‘तेजस्वी यादव FIR की धमकी से डरने वाले नहीं हैं. वे विपक्ष के नेता हैं, सरकार की नाकामियों को उजागर कर रहे हैं, इसलिए भाजपा के लोग उन्हें FIR से डरा रहे हैं. तेजस्वी यादव की आवाज, जनता की आवाज को सरकार FIR से नहीं दबा सकती. जनसैलाब तेजस्वी यादव के साथ है.’

निधि तिवारी

पटना: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा- ‘हम जनता के बीच जा रहे हैं, हम बेगूसराय जा रहे हैं… वहां की जनता से पूछिए कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, यह जनता बताती है.’

निधि तिवारी

देहरादून: उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया- ‘थराली में रात को हुई भारी बारिश के कारण थराली कस्बे और ऊपरी क्षेत्र में काफी मलबा आ गया है. 10-12 घरों में काफी मलबा आ गया है, दो घर ढह गए हैं. इसके अलावा 20-25 घरों में काफी जलभराव है. सड़कों और गलियों में काफी जलभराव है… एक व्यक्ति की मौत की सूचना है, एक लापता है. 5-7 वाहन दबे हुए हैं, प्रभावित लोगों को तहसील लाया जा रहा है, उनके रहने-खाने की व्यवस्था की जा रही है. जिलाधिकारी, SP, स्थानीय प्रशासन पुलिस, SDRF, NDRF, ITBP सहयोग कर रहे हैं। 5 JCB लगाई गई हैं जो मलबा हटाने का प्रयास कर रही हैं… बिजली-पानी की लाइनें बहाल करने का काम चल रहा है… नुकसान का आकलन किया जा रहा है… मुख्य सचिव ने व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है, उनके द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए हैं जिन पर हम काम कर रहे हैं.’

निधि तिवारी

Gujarat: ISRO द्वारा निर्मित स्वदेशी GPS से मछुआरों को मिला रहा सुरक्षा कवच

निधि तिवारी

सवाई माधोपुर, राजस्थान: सवाई माधोपुर कलेक्टर कानाराम ने कहा- ‘कल तक बाढ़ की स्थिति के बाद, रात में बारिश नहीं हुई थी, लेकिन आज सुबह फिर से 2 घंटे बारिश हुई, जिससे लटिया नाला और सुरवाल के निचले हिस्से के गांव प्रभावित हो रहे हैं. हमारी नगर परिषद, पुलिस और प्रशासन की टीम ने लटिया नाला के पास के घरों को चेतावनी देकर उन्हें स्थानांतरित कर रही है. हमारी टीमें सुरवाल के गांवों में भी मौजूद हैं… बचाव और राहत शिविरों की व्यवस्था की जा रही है… हमारे हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है… निचले इलाकों से लोगों को स्थानांतरित कर दिया गया है.’

निधि तिवारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘102 वर्षों के अपने इस इतिहास में उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा संघ ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं… प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को एक विकसित भारत के संकल्प के साथ जोड़ा… हम राज्य में कार्य कर रहे हैं, तो विकसित भारत का विकसित उत्तर प्रदेश बनेगा. हम जनपद में कार्य कर रहे हैं, तो विकसित उत्तर प्रदेश का विकसित जनपद बनेगा… अगर हमें सुशासन के लक्ष्य को प्राप्त करना है तो हमें न्याय को सुगम और त्वरित बनाना पड़ेगा…’

निधि तिवारी

दिल्ली: INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा- ‘नामांकन से दो दिन पहले तक मेरे मन में कोई ख्वाब भी नहीं था कि मैं उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ूंगा. मैंने वैसे भी कोई चुनाव नहीं लड़ा, मैं लगभग 30 वर्षों से अधिक समय से कानूनी पेशे में हूं… मैंने केवल बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ा था… मैं चुनाव और चुनाव प्रक्रिया से परिचित हूं, लेकिन मैंने चुनाव नहीं लड़ा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ूंगा. यह प्रस्ताव कांग्रेस पार्टी की ओर से आया, कांग्रेस पार्टी के कुछ महत्वपूर्ण पदाधिकारियों ने प्रस्ताव रखा और मैंने अपना विचार व्यक्त किया कि मेरे लिए किसी विशेष पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनना कठिन हो सकता है. अगर INDIA गठबंधन सहमत हों और वे सभी एक साथ आएं तो मैं चुनाव लड़ूंगा, बस इसी तरह ये पूरी बात हुई.’

निधि तिवारी

दिल्ली: INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा- ‘यह लड़ाई नहीं है, यह विचारों का टकराव है… दूसरा पक्ष प्रचार कर रहे थे कि यहां एक व्यक्ति है, जो जीवन भर RSS का एक पूर्ण सदस्य रहा है, तो मैं उस विचारधारा से असहमत हूं, सी.पी. राधाकृष्णन जी से नहीं. सी.पी. राधाकृष्णन और मेरे बीच कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है. हम एक-दूसरे से कभी मिले भी नहीं हैं. इसलिए मैं चाहता था कि यह एक सभ्य प्रतियोगिता हो, व्यक्तियों के बीच नहीं बल्कि दो अलग-अलग विचारधाराओं के बीच… इसीलिए मैंने कहा कि यह एक वैचारिक लड़ाई है.’

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘…जल्द ही आप सब वैज्ञानिकों की मेहनत से भारत गगनयान की उड़ान भी भरेगा और आने वाले समय में भारत अपना स्पेस स्टेशन भी बनाएगा. अभी हम चंद्रमा और मार्स तक पहुंचे हैं, अब हमें गहरे अंतरिक्ष में उन हिस्सों तक भी पहुंचना है जहां मानवता के भविष्य के लिए कई जरूरी रहस्य छिपे हैं.’

निधि तिवारी

पटना: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR पर कहा- ‘सार्वजनिक जीवन में मर्यादित भाषा का प्रयोग करना और मर्यादित टिप्पणी करना न्यूनतम आवश्यकता है… लेकिन उनकी विचारधारा ही ऐसी है… नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ है, प्रधानमंत्री भी देख रहे हैं कि बिहार में अब क्षमता है, अब बिहार बहुत बेहतर कर सकता है, इसलिए वह बिहार को वित्तीय सहायता भी दे रहे हैं.’

निधि तिवारी

कटिहार, बिहार: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा- ‘कई अलग-अलग मुद्दे हैं. हमारे नेता ने बड़े पैमाने पर मखाना उत्पादक किसानों की समस्याओं को समझने की कोशिश की. यहां 700 रुपये में बिकने वाला मखाना अमेरिका में लाखों में बिक रहा है. यह समझना महत्वपूर्ण है कि बिहार के किसान बिचौलियों से घिरे हुए हैं… केंद्र सरकार बेहतर प्रबंधन के लिए कुछ नहीं कर रही है, खासकर मछुआरों के लिए… किसानों को उचित मखाना उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. इस मुद्दे पर चर्चा हुई.’

निधि तिवारी

दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने 130वां संविधान संशोधन विधेयक पर कहा- ‘ये सभी चाहते हैं कि राजनीति में पारदर्शिता हो और नेता भ्रष्टाचार से दूर रहें, लेकिन साथ ही, सरकार 2014 में किए गए अपने वादे ‘न खाऊंगा और न खाने दूंगा’ में विफल रही है… जिस तरह से भ्रष्टाचार के नाम पर विपक्षी नेताओं को जेल में डाला गया, ED, CBI, IT को भाजपा मुख्यालय से चलाया जा रहा है, और यह बिल लाकर उन्होंने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है कि वे विपक्षी नेताओं को सत्ता से हटाकर उनकी पार्टी को तोड़ने और खत्म करने की कोशिश करेंगे… हम JPC में इसका कड़ा विरोध करेंगे, यह लोकतंत्र के खिलाफ है…’

निधि तिवारी

पटना: RJD नेता मनोज झा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार मंत्रियों को हटाने संबंधी तीन विधेयक पेश किए जाने पर कहा- ‘…यह विपक्ष मुक्त लोकतंत्र करने की एक परियोजना है और वो परियोजना नाकामयाब होगी, यह मैं बार-बार कह रहा हूं…’

निधि तिवारी

दिल्ली: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह समेत तमाम नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बलराम जाखड़ को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की.

निधि तिवारी

दिल्ली: ISRO के अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा- ‘…23 अगस्त 2023 एक ऐतिहासिक दिन था. भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग कराई. हम ऐसा करने वाले एकमात्र देश बन गए… भारत के प्रधानमंत्री, जो एक दूरदर्शी नेता हैं और हमारे मंत्री ने हमें अंतरिक्ष गतिविधियों को अंजाम देने के लिए दिशानिर्देश दिए. उन्होंने ही चंद्रयान-3 के लैंडिंग स्थल का नाम ‘शिव शक्ति’ रखा. उन्होंने 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस घोषित भी किया…’

निधि तिवारी

दिल्ली: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भारत मंडपम में ISRO द्वारा आयोजित दूसरे राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और ISRO के अध्यक्ष वी. नारायणन के साथ शामिल हुए.

निधि तिवारी

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: शनि अमावस्या के अवसर पर हनुमान गढ़ी मंदिर में भगवान के दर्शन करन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी.

निधि तिवारी

दिल्ली: नेशनल स्पेस डे के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘आप सभी को नेशनल स्पेस डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस बार स्पेस डे की थीम है ‘आर्यभट्ट से गगनयान तक’ इसमें अतीत का आत्मविश्वास भी है और भविष्य का संकल्प भी है, आज हम देख रहे हैं कि इतने कम समय में नेशनल स्पेस डे हमारे युवाओं में उत्साह और आकर्षण का अवसर बन गया है. यह देश के लिए गर्व की बात है.’

निधि तिवारी

कटिहार, बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘FIR से कौन डरता है? ‘जुमला’ शब्द कहना भी अपराध हो गया है… वे सच बोलने से घबराते हैं… हम किसी FIR से नहीं डरते और हम सच बोलते हैं…’

निधि तिवारी

कटिहार, बिहार: कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा- ‘भले ही एक हज़ार FIR दर्ज हो जाएं, इससे क्या फर्क पड़ता है?…यह यात्रा भाजपा के विचारों से आज़ादी पाने के लिए है… हम अपना लक्ष्य हासिल करेंगे. हम वोट चोरी नहीं होने देंगे…’

निधि तिवारी

उत्तराखंड: चमोली DM संदीप तिवारी ने कहा- ‘कल रात थराली में बादल फटने की घटना हुई, जिससे थराली और आसपास के क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है. एक महिला के मलबे में दबने की खबर है और एक पुरुष लापता है. संपत्तियों का भारी नुकसान हुआ है. प्रशासन और अन्य टीमें मौके पर हैं, बचाव कार्य जारी है…’

Exit mobile version