पाकिस्तानी विमानों के लिए 24 सितंबर तक बंद रहेगा भारतीय एयरस्पेस

Air Space: DGCA ने NOTAM जारी कर जानकारी दी है कि 24 सितंबर तक पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस बंद किया गया है.
Pakistan flights banned in indian air space

इंडियन एयरस्पेस में पाक विमानों की एंट्री बैन

Air Space: भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 24 सितंबर तक बंद रखने का फैसला किया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एक नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी कर इस प्रतिबंध की पुष्टि की. यह निर्णय भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनयिक तनाव और सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर लिया गया है.

संसद भवन के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बावजूद, लगातार दूसरे दिन एक संदिग्ध व्यक्ति को सीआईएसएफ ने हिरासत में ले लिया है. यह घटना दिल्ली के संसद भवन क्षेत्र में हुई, जहां सुरक्षा एजेंसियां हमेशा अलर्ट मोड पर रहती हैं.

बिहार की राजधानी पटना में सुबह-सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा हाइवा और ऑटो रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर से हुई. जिसमें 5 महिला समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा शनिवार सुबह शाहजहांपुर के दनियावां हिलसा स्टेट हाईवे 4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास हुआ.

बताया जा रहा है कि हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. दनियावां थाना अध्यक्ष ने बताया, मृतक नालंदा जिले के हिलसा के मलावा के रहने वाले थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह 6 बजे के आसपास यह हादसा हुआ. ट्रक वाले ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी, फिर ऑटो रिक्शा में सवार सभी गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. 8 लोगों की मौत हुई है. 4-5 घायल हैं.’ घायलों का इलाज पटना के PMCH में चल रहा है.

उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात को बादल फटने की घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. यह हादसा रात करीब 12:30 बजे से 1 बजे के बीच हुआ, जब भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाके से मलबा और पानी तेजी से बहकर नीचे आ गया.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें