Vistaar NEWS

पीएम मोदी का आज रात संबोधन, जानें कब-कब इसके पहले देशवासियों को दे चुके हैं ‘सरप्राइज’

PM Modi

पीएम मोदी

PM Modi: आज रात 8 बजे पीएम नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम पहली बार देश को संबोधित करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इस संबोधन में पीएम सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर बात कर सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की जवाबी कार्यवाई के दौरान पीएम लगातार तीनों सेना प्रमुख, सीडीएस और रक्षा मंत्री के साथ मीटिंग कर रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. इसलिए ऐसा लग रहा है कि वे अब इस कार्यवाही पर बात कर सकते हैं.

ऑपरेशन सिंदूर से आतंकवाद पर बोला हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 25 निर्दोष भारतीयों ने जान गवा दी. इस हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में गुस्सा था. इसके जवाब में भारत ने 7 मई को पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी. इस स्ट्राइक में 100 से अधिक आतंकी मारे गए. इसके बाद 8 मई को पाकिसतान ने भारत के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर दिया. लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम सभी हमलों को रोक दिया. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस और रडार सिस्टम को भी निशाने पर लिया.

यह भी पढ़ें: “विराट कोहली मेरे फेवरेट क्रिकेटर”, DGMO राजीव घई ने क्रिकेट की एनालॉजी से बताई भारतीय एयर डिफेंस की मजबूती

पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन

Exit mobile version