पीएम मोदी का आज रात संबोधन, जानें कब-कब इसके पहले देशवासियों को दे चुके हैं ‘सरप्राइज’

आज रात 8 बजे पीएम नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम पहली बार देश को संबोधित करेंगे.
PM Modi

पीएम मोदी

PM Modi: आज रात 8 बजे पीएम नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम पहली बार देश को संबोधित करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इस संबोधन में पीएम सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर बात कर सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की जवाबी कार्यवाई के दौरान पीएम लगातार तीनों सेना प्रमुख, सीडीएस और रक्षा मंत्री के साथ मीटिंग कर रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. इसलिए ऐसा लग रहा है कि वे अब इस कार्यवाही पर बात कर सकते हैं.

ऑपरेशन सिंदूर से आतंकवाद पर बोला हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 25 निर्दोष भारतीयों ने जान गवा दी. इस हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में गुस्सा था. इसके जवाब में भारत ने 7 मई को पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी. इस स्ट्राइक में 100 से अधिक आतंकी मारे गए. इसके बाद 8 मई को पाकिसतान ने भारत के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर दिया. लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम सभी हमलों को रोक दिया. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस और रडार सिस्टम को भी निशाने पर लिया.

यह भी पढ़ें: “विराट कोहली मेरे फेवरेट क्रिकेटर”, DGMO राजीव घई ने क्रिकेट की एनालॉजी से बताई भारतीय एयर डिफेंस की मजबूती

पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन

  • 8 नवंबर 2016: नोटबंदी की घोषणा, ₹500 और ₹1000 के नोट अमान्य घोषित
  • 27 मार्च 2019: मिशन शक्ति के तहत एएसएटी (एंटी-सैटेलाइट मिसाइल) के सफल परीक्षण की घोषणा
  • 17 अक्टूबर 2019: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद राष्ट्र को संबोधित
  • 19 मार्च 2020: कोविड-19 महामारी के दौरान जनता कर्फ्यू की अपील
  • 24 मार्च 2020: 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा (रात आठ बजे)
  • 3 अप्रैल 2020: कोरोना योद्धाओं के सम्मान में दीये जलाने की अपील
  • 14 अप्रैल 2020: लॉकडाउन को 3 मई 2020 तक बढ़ाने की घोषणा
  • 20 अप्रैल 2020: लॉकडाउन में छूट की योजना की घोषणा
  • 12 मई 2020: आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत
  • 30 जून 2020: मुफ्त राशन योजना को नवंबर 2020 तक बढ़ाने की घोषणा
  • 20 अक्टूबर 2020: कोविड-19 के खिलाफ “जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं” का संदेश
  • 20 अप्रैल 2021: कोविड-19 महामारी के दौरान एकजुटता और साहस का आह्वान
  • 7 जून 2021: नई वैक्सीन नीति की घोषणा; केंद्र ने वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी ली
  • 22 अक्टूबर 2021: 100 करोड़ कोविड वैक्सीन खुराक पूरे होने पर देश को बधाई
  • 19 नवंबर 2021: तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा
  • 25 दिसंबर 2021: क्रिसमस की रात पीएम मोदी ने 15-18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की घोषणा की

ज़रूर पढ़ें