Vistaar NEWS

राजा रघुवंशी के सिर और पीठ पर वार किए गए, 2 तरफ से किया हमला; पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे

File

File

Raja Raghuvanshi Postmortem Report: इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक राज के पीठ और सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था. राजा पर दो तरफ से हमला किया गया था. इससे ये पता चलता है कि हत्या को पूरी प्लानिंग के साथ किया गया है.

पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया

राजा हत्याकांड मामले में पुलिस ने राज कुशवाह, आनंद कुर्मी, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी की मेडिकल जांच कराने के बाद कोर्ट में पेश किया. ये भी सामने आ रहा है कि का चारों वारदात को अंजाम देने के बाद नेपाल भागने के फिराक में थे. वहीं सोनम रघुवंशी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

5 साल छोटे कर्मचारी से था प्यार!

सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह का प्लाईवुड का बिजनेस है. पिता की फर्म में सोनम एचआर का काम करती थी और राज कुशवाह बिलिंग का काम करता था. राज, सोनम से पांच साल छोटा है. सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और जल्द ही यह रिश्ता प्रेम प्रसंग में बदल गया.

सोनम ने रची थी हत्या की साजिश!

सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह पर आरोप है कि दोनों ने मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची. राज ने अपने तीन दोस्तों विशाल सिंह, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को भी अपने प्लान में शामिल किया था. सूत्रों के अनुसार सोनम और राजा के पहुंचने से पहले ही तीनों को गुवाहाटी भेज दिया गया था, वहां से तीनों मेघालय के शिलांग पहुंचे. उन्होंने किराये पर स्कूटी ली और प्लान के अनुसार सोनम और राजा के पीछे-पीछे डबल डेकर एरिया तक पहुंचे, वहीं सोनम ने राजा को अकेले उस इलाके में ले जाकर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू की कपिल शर्मा के शो में वापसी, पुलवामा हमले पर विवादित बयान देने के बाद बाहर हुए थे; 6 साल बाद लौटे

Exit mobile version