Pune Bridge Collapse: पुणे के मावल इलाके में रविवार दोपहर को इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पैदल पुल अचानक टूट गया. इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई और कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. यह पुल 32 साल पुराना था और लोहे का बना हुआ था. यह जगह पर्यटकों और पिकनिक मनाने वालों के बीच बहुत मशहूर थी. जब यह हादसा हुआ, उस समय पुल पर 100 से भी ज्यादा लोग मौजूद थे. छुट्टी का दिन, लोग घूमने निकले थे और अचानक यह भयानक घटना हो गई.
पुल क्यों गिरा?
इस हादसे की सबसे बड़ी वजह सामने आ रही है भीड़-भाड़. दरअसल, यह पुल पहले से ही खतरनाक बताया गया था और वहां चेतावनी बोर्ड भी लगे हुए थे. लेकिन अफसोस, लोगों ने शायद इन चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिया.
एक घायल व्यक्ति ने बताया, “पुल पर बहुत ज्यादा भीड़ थी. दोनों तरफ से आने वाली गाड़ियों की वजह से सड़क पर जाम लग गया था. लोग एक ही जगह पर इकट्ठा हो गए और फिर पुल गिर गया.” एक और घायल सुनील कुमार ने अपनी आपबीती सुनाई, “मैं जब पुल पर था, तो मुझे लगा कि यह हिल रहा है. इससे पहले कि मैं अपनी बहन को कुछ बता पाता, पुल गिर गया.”
यह भी पढ़ें: जेब पर ‘डाका’ से लेकर व्यापार पर ‘ग्रहण’ तक…ईरान-इजरायल की टेंशन का भारत पर क्या होगा असर?
मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
हादसे के तुरंत बाद पुलिस और NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गईं. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. NDRF ने अपना तलाशी अभियान तब बंद कर दिया जब यह पक्का हो गया कि कोई भी लापता नहीं है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर ने पहले ही इस पुल को खतरनाक घोषित कर दिया था और चेतावनी बोर्ड भी लगाए थे. उन्होंने यह भी बताया कि इस जगह पर एक नया पुल बनाने का काम शुरू हो चुका है.
