Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रदेश के छह प्रमुख नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है. यह फैसला 1 अगस्त को हुई राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया, जिसके आधार पर गृह विभाग ने आदेश जारी किए हैं. बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों और जनसभाओं में भारी भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
सम्राट चौधरी को Z+ की सुरक्षा
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को पहले से Z श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त थी, जिसे अब अपग्रेड कर Z+ श्रेणी के साथ अतिरिक्त एस्कॉर्ट सिक्योरिटी लेयर (ASL) प्रदान की गई है. इस श्रेणी में 55 सुरक्षाकर्मी, जिसमें NSG कमांडो और राज्य पुलिस शामिल हैं, तैनात किए जाएंगे. ASL के तहत उनके काफिले में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी और एस्कॉर्ट वाहन होंगे, जो उनकी यात्रा के दौरान सुरक्षा को और मजबूत करेंगे.
तेजस्वी की Y+ से Z में अपग्रेड
नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव की सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है. पहले उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त थी, जिसे अब Z श्रेणी में अपग्रेड किया गया है. Z श्रेणी में 22 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे, जो मध्यम से उच्च खतरे वाले नेताओं के लिए दी जाती है. यह निर्णय राबड़ी देवी द्वारा तेजस्वी पर हमले की आशंका जताए जाने के बाद लिया गया है.
पप्पू को Y+ की सुरक्षा
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, जो लंबे समय से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे, उनकी सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है. पप्पू यादव को अब Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. खासकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कथित धमकियों के बाद उनकी मांग को गंभीरता से लिया गया. Y+ श्रेणी में 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे.
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: विधानसभा में विधायक अभय सिंह ने AI को बताया ‘ठग’, पूछे ऐसे सवाल, वायरल हुआ बयान
अन्य नेताओं की सुरक्षा में भी वृद्धि
तीन प्रमुख नेताओं के अलावा, नीतीश सरकार ने निम्नलिखित नेताओं की सुरक्षा में भी बदलाव किया है…
प्रदीप कुमार सिंह (अररिया सांसद, BJP): Y+ श्रेणी की सुरक्षा.
ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (बाढ़ विधायक, BJP): Y+ श्रेणी की सुरक्षा.
नीरज कुमार (JDU MLC और मुख्य प्रवक्ता): Y श्रेणी की सुरक्षा, जिसमें 8 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.
