Surgical Strike Row: भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता और पाकिस्तान के चेहरे से आतंकवाद के नकाब को हटाने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की टीम अलग-अलग देशों में भेजी है, जो वहां बता रही है कि पाकिस्तान किस तरह आतंकियों को पालने और उनको संरक्षण देने का काम वर्षों से करता रहा है. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के तेजतर्रार सांसद शशि थरूर भी हैं, जो दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करने का काम बखूबी कर रहे हैं. लेकिन, उनके कुछ बयान कांग्रेस नेताओं को इतने चुभ रहे हैं कि वे शशि थरूर को टारगेट करने लगे हैं.
थरूर की किताब का पवन खेड़ा ने दिया हवाल
पहले उदित राज ने शशि थरूर को ‘बेईमान’ तक बता दिया, वहीं अब पवन खेड़ा ने शशि थरूर की किताब ‘द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर’ के एक अंश को साझा करते हुए तंज किया है कि वे कांग्रेस सांसद से सहमत हैं. इस पैराग्राफ में लिखा है- ‘LOC पर साल 2016 में पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक और म्यांमार में विद्रोहियों की तलाश में सैन्य कार्रवाई को जिस शर्मिंदगी के साथ चुनाव प्रचार टूल की तरह इस्तेमाल किया गया, ऐसा कांग्रेस ने कभी नहीं किया.’
I agree with that Dr @ShashiTharoor who wrote about surgical strikes in his book in 2018 – ‘The Paradoxical Prime Minister’. #ReadingNow pic.twitter.com/hAhsfwH0JT
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) May 29, 2025
उदित राज ने बता दिया बेईमान
इसके पहले, एलओसी पार पहली बार ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ वाले पर बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने भी थरूर पर निशाना साधा था और कहा था, “आप ये कहकर कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास को कैसे कमतर कर सकते हैं कि पीएम मोदी के शासन से पहले भारत ने कभी एलओसी पार नहीं की थी. 1965 के जंग में भारतीय सेना लाहौर तक पहुंच गई थी. साल 1971 में कांग्रेस के समय पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दिया गया था. यूपीए सरकार के कार्यकाल में कई सर्जिकल स्ट्राइक की गईं, लेकिन उनका ढिंढोरा नहीं पीटा गया. आप पार्टी के प्रति इतने बेईमान कैसे हो सकते हैं जिसने आपको इतना कुछ दिया.”
उदित राज ने कहा कि शशि थरूर को वहां जाकर अपना काम करना चाहिए था लेकिन वे कांग्रेस की बुराई करने लगे. ये कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास को मिटाने की साजिश है, जिसका जवाब तो हमें देना ही पड़ेगा. इतना ही नहीं, उदित राज को जयराम रमेश और पवन खेड़ा का समर्थन भी मिला, जिन्होंने उदित राज के बयान को अपने एक्स पर रिपोस्ट किया था.
राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई शीर्ष नेता ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर को लेकर तरह-तरह के सवाल सरकार से कर रहे हैं. दूसरी तरफ, शशि थरूर विदेशों में भारत का पक्ष मजबूती से रखते नजर आ रहे हैं. लेकिन, सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर जब कांग्रेस नेताओं ने ही थरूर को घेरना शुरू किया तो उन्होंने भी पलटवार किया.
थरूर ने उदित राज को दिया जवाब
थरूर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “पनामा में एक सफल और लंबे दिन के बाद मुझे मध्यरात्रि में कोलंबिया रवाना होना है, लिहाजा मेरे पास इन चीजों के लिए वक्त नहीं है. फिर भी, जो अतिउत्साही लोग मेरे बयान की आलोचना कर रहे हैं, उनको बता दूं कि मैंने केवल आतंकी हमलों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की बात की थी, ये युद्ध को लेकर नहीं था.”
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, “मैंने बताया कि पूर्व में हमने आतंकी हमलों का जवाब देते हुए एलओसी और आईबी का ध्यान रखा था लेकिन हाल के वर्षों में इस सोच में बदलाव आया है. लेकिन ट्रोल्स और मेरे आलोचक हमेशा की तरह मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश करेंगे. लेकिन मेरे पास करने के लिए और भी बेहतर चीजे हैं.”
