राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई शीर्ष नेता ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर को लेकर तरह-तरह के सवाल सरकार से कर रहे हैं. दूसरी तरफ, शशि थरूर विदेशों में भारत का पक्ष मजबूती से रखते नजर आ रहे हैं.
हमले के बाद पाकिस्तान में एक जनाजे की तस्वीरों ने हंगामा मचा दिया. तीन बातें सबका ध्यान खींच रही हैं. पहली, एक ताबूत पर 'COAS' (चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ) लिखा फूल देखा गया. यानी पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने इसे भेजा. इतना बड़ा आतंकी मरा कि जनरल साहब की आंखें नम हो गईं?