Vistaar NEWS

अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की हत्या के बाद स्कूल मैनेजमेंट पर FIR, भीड़ ने की तोड़फोड़

Ahmedabad

अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की हत्या

Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद में खोखरा स्थित सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल में 19 अगस्त को एक 10वीं कक्षा के 15 वर्षीय छात्र नयन सटानी की कथित तौर पर एक जूनियर छात्र द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी. यह घटना स्कूल परिसर के बाहर एक मामूली झगड़े के बाद हुई, जिसमें एक सप्ताह पहले हुई कहासुनी का बदला लिया गया. घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अब इस घटना 3 दिन बाद स्कूल प्रशासन के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 22 अगस्त को बिहार के गया पहुंचे, जहां उन्होंने मगध विश्वविद्यालय परिसर, बोधगया में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य NDA नेता मौजूद हैं.

शुक्रवार, 22 अगस्त की सुबह नई दिल्ली स्थित संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. यहां एक अज्ञात व्यक्ति ने पहले रेल भवन की ओर से पेड़ के सहारे दीवार फांदकर संसद भवन परिसर में प्रवेश किया. इसके बाद नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और पूछताछ शुरूकर दी है. सूत्रों के मुताबिक, यह व्यक्ति सुबह के समय दीवार कूदकर परिसर में घुसा, जिसके बाद संसद में मौजूद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने उसे हिरासत में लिया.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘द इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025’ को संबोधित करते हुए कहा- ‘हमारे यहां कहा जाता है ‘कृण्वन्तो विश्वमार्यम्’ जिसका अर्थ है “विश्व को श्रेष्ठ बनाते चलो”… मुझे लगता है कि ऐसे वर्ल्ड ऑर्डर का निर्माण केवल भारत के नेतृत्व में ही किया जा सकता है. भारत की नेतृत्व क्षमता में मेरा विश्वास होने के तीन कारण हैं. पहला कारण है हमारा वैल्यू सिस्टम. हम लोग पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हैं… दूसरा कारण है, भारत की वैश्विक अर्थव्यवस्था का नेतृत्व करने की तेजी से बढ़ती क्षमता. आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है जिसे दुनिया को स्वीकार करना ही पड़ा है…’

निधि तिवारी

नागरोटा: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 130वां संविधान संशोधन विधेयक पर कहा- ‘फिलहाल तो जितने भी मामले दर्ज हुए या गिरफ्तारियां हुई हैं, उनमें सिर्फ और सिर्फ विपक्ष के लोगों को ही निशाना बनाया गया है… कोई कानून अपने आप में खराब नहीं होता, उसका इस्तेमाल गलत किया जाता है. मुझे डर इस बात का है कि इस कानून का भी गलत इस्तेमाल किया जाएगा. मैं भाजपा को लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि वे हमेशा सत्ता में नहीं रहेंगे. आज जिस कानून का वे इस्तेमाल कर रहे हैं, कल वही कानून उनके खिलाफ इस्तेमाल होगा…’

निधि तिवारी

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई. मुख्यमंत्री ने कहा- हमारी प्राथमिकता है कि विधानसभा सत्र आम जनता के लिए प्रभावी ढंग से काम करे: हरियाणा DPR

निधि तिवारी

पुरी, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने परिवार के साथ जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन किए.

निधि तिवारी

गोंडा, उत्तर प्रदेश: DM प्रियंका निरंजन ने कजरी तीज पर श्रद्धालुओं के आगमन से पहले प्रशासन की तैयारियों पर कहा कहा- ‘गोंडा जिले में 25 और 26 तारीख को मनाए जाने वाले कजरी तीज के त्यौहार की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है, अस्थायी शौचालय, पेयजल, स्वास्थ्य और प्रकाश की व्यवस्था की गई है. विभिन्न अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है… मंदिर परिसर में भी सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं… हमने पूरे मार्ग को सेक्टर और जोन में बांटकर तैयारी की है.’

निधि तिवारी

मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दिल्ली NCR में आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कहा- ‘…दिल्ली में लाखों की तादाद में कुत्ते हैं. ऐसे में नसबंदी जरूर एक अच्छा रास्ता हो सकता है क्योंकि पूरे देश में लोगों को कुत्तों के काटने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है… ऐसे में नसबंदी एक बड़ी राहत हो सकती है.’

निधि तिवारी

जयपुर, राजस्थान: ATS व SOG ADG वी.के. सिंह ने कहा- ‘जब से SIT का गठन हुआ है, हमें हेल्पलाइन और डाक के ज़रिए कई शिकायतें मिल रही थीं. इनमें से कुछ शिकायतें फ़र्ज़ी दिव्यांगता प्रमाणपत्रों के ज़रिए नौकरी पाने की थीं. जब सभी आवेदन एकत्र कर उनका सत्यापन किया गया, तो जिन लोगों पर आरोप लगे थे, उनका शारीरिक परीक्षण किया गया… हमने 43 लोगों का मेडिकल परीक्षण किया, जिनमें से केवल 6 लोगों की दिव्यांगता 40% थी. बाकी 37 लोग अपात्र हैं, और बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनकी दिव्यांगता लगभग शून्य है… अब हम उनसे नौकरी से जुड़े दस्तावेज़ एकत्र करेंगे और आगे की कार्रवाई की जाएगी…’

निधि तिवारी

दिल्ली: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अखिल भारतीय अध्यक्ष सम्मेलन पर कहा- ‘यह (दिल्ली विधानसभा का) शताब्दी वर्ष समारोह है और इस पर अखिल भारतीय अध्यक्ष सम्मेलन हो रहा है. पूरा देश इसमें भाग लेने जा रहा है… गृह मंत्री अमित शाह इसका उद्घाटन करेंगे…’

निधि तिवारी

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई.

निधि तिवारी

बेगुसराय, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन किया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे.


निधि तिवारी

गया, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी के दिल में बिहार की तरक्की और बिहार का सम्मान है… प्रधानमंत्री मोदी बिहार के विकास को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं… लोग सोच भी नहीं सकते थे कि बिहार में भी विकास हो सकता है… एक समय पर यह धरती नरसंहार की धरती के रूप में जानी जाती थी और आज विकास की धरती के नाम से जानी जाती है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर कहा- ‘…जब चुनाव आते हैं तो उन्हें बिहार याद आता है, मैं बिहार के लोगों से कहूंगी कि प्रधानमंत्री मोदी के पिछले भाषण याद करें… यहां पलायन क्यों जारी है? यहां विकास क्यों नहीं हो रहा है?… राहुल गांधी और महागठबंधन की इस यात्रा (वोटर अधिकार यात्रा) से भाजपा लड़खड़ा और घबरा गई है…’

निधि तिवारी

गया, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा- ‘1300 एकड़ में जो इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जा रहा है, वह भारत का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल पार्क है. यह गया के लिए ऐतिहासिक क्षण है… आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यहां आना हमारे लिए बहुत अच्छा और ऐतिहासिक रहा.’

निधि तिवारी

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने पलारीवत्तोम में केरल भाजपा राज्य नेतृत्व की बैठक में भाग लिया.

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा- ‘हम इसका स्वागत करते हैं… हम देश में जानवरों और इंसानों को बराबर अहमियत देते हैं. प्रकृति को संतुलित बनाए रखने के लिए यह जरूरी है. मैं कहना चाहूंगी कि सुप्रीम कोर्ट को समर्पित भोजन स्थान, पर्याप्त नसबंदी, आवारा पशुओं के लिए चिकित्सा सहायता पर ध्यान देना होगा…’

निधि तिवारी

पीएम के ऑफिस का पता बदलने वाला है…

निधि तिवारी

गयाजी, बिहार: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ‘RJD और उसके सहयोगी दल बिहार की जनता को सिर्फ़ अपना वोट बैंक समझते हैं. उन्हें गरीबों के सुख-दुख, मान-सम्मान की कोई चिंता नहीं है. कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने मंच से कहा था कि वे बिहार के लोगों को अपने राज्य में घुसने नहीं देंगे… बिहार की जनता के साथ कांग्रेस के दुर्व्यवहार को देखने के बाद भी RJD के लोग गहरी नींद सो रहे थे. बिहार की NDA सरकार कांग्रेस, INDI गठबंधन के इस नफरती अभियान का जवाब दे रही है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: RJD नेता मनोज झा ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर कहा- ‘जब पूरे बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा (मतदाता अधिकार यात्रा) चल रही है तो यहां लोग यह नहीं कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं बल्कि कह रहे हैं कि जुमला जी आ रहे हैं. यह एक संदेश है…’

निधि तिवारी

गयाजी, बिहार: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति की नई लकीर खींच दी है, अब भारत में आतंकी भेजकर हमले कराकर कोई बच नहीं सकेगा. आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों न छिप जाएं भारत की मिसाइलें उन्हें दफन करके रहेगी.’

निधि तिवारी

गयाजी, बिहार: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ‘बिहार चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य की धरती है… इस धरती पर लिया गया हर संकल्प कभी व्यर्थ नहीं गया है. जब कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, हमारे निर्दोष नागरिकों को उनका धर्म पूछकर मारा गया, तब मैंने बिहार की इस धरती से आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. आज दुनिया देख रही है कि बिहार की धरती पर लिया गया संकल्प पूरा हुआ है.’

निधि तिवारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर विकास विभाग की योजना के संबंध में एक प्रस्तुतिकरण बैठक की.

निधि तिवारी

गयाजी, बिहार: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ‘मेरा संकल्प है कि जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी चैन से नहीं बैठेगा. इसी सोच के साथ, पिछले 11 सालों में 4 करोड़ से ज़्यादा गरीबों को पक्का घर दिया गया है. अकेले बिहार में 38 लाख से ज़्यादा घर बनाए गए हैं…’

निधि तिवारी

गयाजी, बिहार: प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- ‘गयाजी की यह धरती अध्यात्म और शांति की धरती है, यह भगवान बुद्ध को बोध कराने वाली पावन भूमि है… यहां के लोग चाहते थे कि इस नगर का नाम गया नहीं, बल्कि गयाजी हो. मैं इस निर्णय के लिए बिहार सरकार को बधाई देता हूं. मुझे खुशी है कि बिहार की डबल इंजन सरकार गयाजी के तेज विकास के लिए तेज़ी से काम कर रही है.’

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज संविधान के अनुच्छेद 311 (2) (C) का हवाला देते हुए 2 सरकारी कर्मचारियों को आतंकी संबंधों के आरोप में बर्खास्त कर दिया. जांच से स्पष्ट रूप से पता चला कि दोनों सरकारी कर्मचारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहे थे और कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक साक्ष्य एकत्र किए थे.

निधि तिवारी

दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संयुक्त राष्ट्र की महिला सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की.

निधि तिवारी

उत्तराखंड: उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने ANI को बताया, सोनगढ़ में क्षतिग्रस्त गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है.

निधि तिवारी

उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA के उम्मीदवार, महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की. नितिन गडकरी ने सी.पी. राधाकृष्णन का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े भी मौजूद थे.

निधि तिवारी

अमरेली, गुजरात: राजुला SDM डॉ. मेहुल बरासरा ने कहा- ‘जाफराबाद इलाके की दो नाव लापता हैं. एक नाव में 4 लोग और दूसरी नाव में 3 लोगों को अभी तक रेस्क्यू नहीं कर पाए हैं. कोस्टगार्ड का निरंतर तलाशी अभियान जारी है… लापता नावों और व्यक्तियों के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है.’

निधि तिवारी

गयाजी, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.

निधि तिवारी

गयाजी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- ‘आज प्रधानमंत्री यहां से राज्य भर में बिजली, सड़क और शहरी विकास से जुड़ी 14 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं, दो ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखा रहे हैं. इन सभी की लागत 13 हजार करोड़ से अधिक है, इन सब से बिहार को बहुत लाभ होने वाला है.’


निधि तिवारी

गया, बिहार: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा- ‘… आज मैं गया में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करता हूं… प्रधानमंत्री मोदी 2024 से बिहार की यात्रा करके बिहार के विकास को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है जो कि अपने आप में ऐतिहासिक है… 2004 से लेकर 2014 तक बिहार को मात्र 1 लाख 93 हजार करोड़ रुपए मिले थे. आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगभग 14 लाख करोड़ रुपए केवल बिहार के बजट को दिए गए हैं…’

निधि तिवारी

दिल्ली: पशु अधिकार कार्यकर्ता और भाजपा नेता मेनका गांधी ने दिल्ली NCR में आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कहा- ‘मैं इस फैसले से बहुत खुश हूं. कुत्तों के काटने के पीछे केवल स्थानांतरण और डर ही कारण हैं… रेबीज से संक्रमित कुत्तों को छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं है. जहां तक आक्रामक कुत्तों का सवाल है, तो यह अभी भी एक अस्पष्ट क्षेत्र है क्योंकि अदालत ने यह परिभाषित नहीं किया है कि आक्रामक कुत्ता क्या है… इसे परिभाषित करने की जरूरत है…’

निधि तिवारी

पूर्णिया, बिहार | भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा- ‘प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं… यह उनका राज्य का 53वां दौरा है. आज प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर लोगों में काफ़ी खुशी है. पूरा राज्य उनके स्वागत के लिए तैयार है…’ राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ पर उन्होंने कहा- ‘बिहार में राहुल गांधी की यात्रा का कोई जवाब नहीं है… सिर्फ़ चुनाव टिकट चाहने वाले ही उनके इर्द-गिर्द घूम रहे हैं. बिहार की जनता ने उनकी यात्रा को नकार दिया है. चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ वे जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.’

निधि तिवारी

बिहार | गयाजी पहुंचे पीएम मोदी, कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात


निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा- ‘… इस ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ में SIR के खिलाफ उन्हें (राहुल गांधी) अभूतपूर्व जनसमर्थन मिल रहा है. ऐसा अभूतपूर्व जनसमर्थन पहले किसी मुद्दे पर नहीं मिला है… जनता सड़कों पर उतर आई है और उनसे कह रही है कि आगे बढ़ो, लोकतंत्र की रक्षा करो हम तुम्हारे साथ हैं…’

निधि तिवारी

मुंगेर, बिहार: कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा- ‘मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट बिहार को न्याय देगा. यह आम धारणा है. बिहार में SIR से जुड़े कुछ वास्तविक मुद्दे हैं. राहुल गांधी और तेजस्वी गांधी बिहार में यात्रा कर रहे हैं तो लोग ठोस सबूतों के साथ उनसे शिकायत कर रहे हैं हम देख सकते हैं कि कितने वास्तविक मतदाता कट गए हैं. हमें सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर आयोजित बैठक के दौरान भाजपा सांसदों ने NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन का स्वागत किया.

निधि तिवारी

हापुड़, उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्रियों और गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक पर कांग्रेस नेता कुंवर दानिश अली ने कहा- ‘यह विधेयक ऐसा है जहां एक दरोगा मुख्यमंत्री को हटाएगा. इस विधेयक के पास होने से ऐसा कानून बनेगा कि कोई दरोगा किसी भी मुख्यमंत्री या केंद्र के मंत्री को हटा सकता है…’

निधि तिवारी

राजस्थान: लगातार बारिश के बाद रेलवे स्टेशन समेत सवाई माधोपुर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव हुआ.

निधि तिवारी

फरीदाबाद, हरियाणा | एल्विश यादव के आवास पर गोलीबारी | फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक मुठभेड़ में इशांत उर्फ ​​ईशू गांधी नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने 17 अगस्त को गुरुग्राम में एल्विश यादव के आवास के बाहर कथित तौर पर गोलीबारी की थी. पैर में गोली लगने के बाद आरोपी को अस्पताल ले जाया गया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस दल पर एक स्वचालित पिस्तौल से आधा दर्जन से ज़्यादा राउंड फायरिंग की.

निधि तिवारी

मुंगेर, बिहार: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के छठे दिन जमालपुर पहुंचे.

निधि तिवारी

पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर कहा- ‘मैंने इस बात को बार-बार कहा है कि बिहार प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है… उनका 9वीं बार बिहार आना दर्शाता है कि एक विकसित बिहार का संकल्प प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है. वे एक बार फिर हजारों-करोड़ों की सौगात बिहार और बिहारियों को समर्पित करके जाएंगे…’

निधि तिवारी

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: वाराणसी रेलवे पटरियों के बीच पोर्टेबल सौर पैनल प्रणाली स्थापित करने वाला भारत का पहला शहर बन गया है.

निधि तिवारी

पटना: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट पर कहा- ‘5 लोगों ने मिलकर मेरी जिंदगी को पूरी तरह तहस-नहस किया. 5 परिवार के लोगों ने षड्यंत्र रचा है… इन लोगों ने मेरे करियर पर दाग लगाने का काम किया है. मैं कोर्ट भी जाऊंगा और केस भी करूंगा… मुझे लगता है कि RSS भाजपाइयों से पैसा लेकर इन्होंने मेरी छवि खराब करने का काम किया है. मैं कल इनका नाम भी बताऊंगा और पूरी डिटेल भी बताऊंगा…’

निधि तिवारी

दिल्ली: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा.

निधि तिवारी

दिल्ली मुख्यमंत्री हमला मामला | दिल्ली पुलिस ने आरोपी राजेश के एक दोस्त को राजकोट से हिरासत में लिया है. उसने कथित तौर पर राजेश को पैसे ट्रांसफर किए थे. दिल्ली पुलिस उन 10 लोगों पर नज़र रख रही है जो कॉल और चैट के ज़रिए आरोपी के संपर्क में थे. एक संदिग्ध को आज शाम तक दिल्ली लाया जाएगा. दिल्ली पुलिस की एक टीम राजकोट में उन 5 अन्य लोगों के बयान दर्ज करेगी जिनका डेटा आरोपी के मोबाइल से लिया गया है: दिल्ली पुलिस के सूत्र

निधि तिवारी

पटना, बिहार: सेंट्रल SP सिटी दीक्षा ने कहा- ‘आज पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के अटल पथ पर कुछ लोगों ने जाम लगा दिया. लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले हुई 2 बच्चों की हत्या के मामले में उन्हें कुछ लोगों पर शक है. वे अपनी शिकायत लेकर सड़क पर आए थे लेकिन उन्होंने पुलिस को पहले से कोई सूचना नहीं दी थी… जाम खुलवा दिया गया और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से बात की. इस गैरकानूनी प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है.’

निधि तिवारी

पटना, बिहार: 15 अगस्त को लापता हुए दो बच्चों के शव एक वाहन में मिलने के बाद शहर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए.

Exit mobile version