Vistaar NEWS

‘वक्फ’ बचाने निकले Tejashwi Yadav की जान पर बन आई, काल बनकर आया ड्रोन, बाल-बाल बचे लालू के लाल!

Tejashwi Yadav

गांधी मैदान में तेजस्वी के साथ हादसा

पटना के गांधी मैदान में ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) एक बड़े हादसे से बाल-बाल बचे. दरअसल, जब तेजस्वी जनसभा को संबोधित कर रहे थे तभी कार्यक्रम की कवरेज कर रहा ड्रोन अचानक उनकी तरफ तेजी से आया और पोडियम से टकरा गया.

ऐसे बचे तेजस्वी यादव

घटना दोपहर करीब 2:40 बजे की है. तेजस्वी यादव मंच पर भाषण दे रहे थे, अपनी बात खत्म करने ही वाले थे कि तभी एक ड्रोन तेजी से उनकी ओर बढ़ता दिखा. पलक झपकते ही ड्रोन इतनी करीब आ गया कि तेजस्वी यादव को खुद को बचाने के लिए झुकना पड़ा. हालांकि, इससे पहले कि कोई बड़ा नुकसान होता, ड्रोन पोडियम से जा टकराया और नीचे गिर गया.

इस अप्रत्याशित घटना से वहां मौजूद सभी लोग हक्के-बक्के रह गए. कुछ पल के लिए तेजस्वी यादव का भाषण भी रुक गया. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हरकत में आते हुए गिरे हुए ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया और पूरे इलाके की जांच की. शुक्र है कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई और तेजस्वी यादव पूरी तरह सुरक्षित रहे.

यह भी पढ़ें: निशांत को लॉन्च करने जा रहे हैं CM नीतीश, बिहार चुनाव से पहले कर दिया इशारा, घरेलू पिच पर ही करेंगे बैटिंग!

सुरक्षा में चूक या तकनीकी खराबी?

इस घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. क्या यह सुरक्षा में कोई बड़ी चूक थी या ड्रोन में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी? फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है कि आखिर ड्रोन अनियंत्रित होकर तेजस्वी यादव की तरफ क्यों आया. गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा टल गया और तेजस्वी यादव ने कुछ देर बाद अपना भाषण फिर से शुरू किया. यहां एक खास चीज देखने को मिली कि तेजस्वी ने इसे नजरअंदाज करते हुए अपनी पूरी बात की.

पिता की तरह मुस्लिम समुदाय पर तेजस्वी की नज़र!

‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ कार्यक्रम को बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजद की मुस्लिम समुदाय के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की एक महत्वपूर्ण कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. इस सम्मेलन के माध्यम से तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार के प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक का पुरजोर विरोध किया, जिसे वे मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर हमला मानते हैं. तेजस्वी संविधान और अल्पसंख्यक अधिकारों के संरक्षक के रूप में खुद को पेश कर रहे हैं, ताकि 2025 के बिहार चुनावों में अपनी स्थिति मजबूत कर सकें.

Exit mobile version