Vistaar NEWS

JD Vance Wife Usha: कौन हैं अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा? जानिए क्या है उनका इंडिया से कनेक्शन

JD Vance with Family

परिवार के साथ अक्षरधाम मंदिर में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की तस्वीर

JD Vance Wife Usha: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) अपने पहले चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आए हुए हैं. आज सोमवार को पूरे परिवार के साथ सुबह 10 बजे वह दिल्ली पहुंचे. यहां उनके साथ उनकी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल भी मौजूद रहे. दिल्ली आने पर इनका स्वागत केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी का दिल्ली में पालम हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया.

जेडी वेंस का कार्यक्रम

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत के चार दिन के दौरे के दौरान राजस्थान भी जाएंगे. भारत दौरे के पहले दिन जेडी वेंस भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वो जयपुर के लिए निकल जाएंगे, जहां वो 24 अप्रैल की सुबह तक रहेंगे. जयपुर में वो आमेर पैलेस और सिटी पैलेस जाएंगे. वेंस परिवार आगरा की भी यात्रा करेगा. जयपुर में वो रामबाग पैलेस में रात्रि विश्राम करेंगे. फिर 24 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे वह जयपुर से अमेरिका के लिए लौट जाएंगे.

जानिए कौन है उषा वेंस

जेडी वेंस के साथ-साथ उनकी पत्नी उषा वेंस की भी ये पहली औपचारिक यात्रा है. वह एक भारतीय मूल की अमरीकी हैं. उषा का जन्म 1986 में सैन डिएगो, कैलिफ़ोर्निया में हुआ था. उनके माता-पिता भारत के आंध्र प्रदेश से तेलुगु भाषी अप्रवासी थे. इनका परिवार मूलरूप से आंध्र प्रदेश के वद्दुरु गांव का रहने वाला है. उषा वेंस का शादी से पहले का नाम उषा चिलुकुरी (Usha Chilukuri) है. उनके पिता का नाम राधाकृष्ण कृष चिलुकुरी और मां लक्ष्मी चिलुकुरी है. उनके माता-पिता 1970 के दशक में आंध्र प्रदेश से उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चले गए थे.

‘मेरे माता-पिता हिंदू हैं’- उषा वेंस

उषा वेंस के माता-पिता अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में प्रोफेसर हैं. उषा की एक और बहन श्रेया हैं. उषा वेंस ने एक इंटरव्यू ने बताया था कि उनके माता-पिता धार्मिक हैं और दोनों बहनें घर में धार्मिक माहौल में बड़ी हुईं हैं. उषा ने बताया था, ‘मैं एक धार्मिक परिवार में पली-बढ़ी हूं. मेरे माता-पिता हिंदू हैं, और यही एक चीज है जिसने मुझे इतना अच्छा माता-पिता बनाया, जिसने उन्हें वास्तव में अच्छा इंसान बनाया. और इसलिए मैंने इसकी शक्ति देखी है.’

यह भी पढ़ें: ये क्या हो रहा Uttar Pradesh में? नीला ड्रम, सांप और अब सूटकेस… प्यार के लिए पत्नियों ने पतियों को पहुंचाया यमराज के घर

उषा वेंस अमेरिका की पहली भारतीय अमेरिकी सेकंड लेडी हैं, साथ ही वो इस पद को संभालने वाली पहली हिंदू भी हैं. उषा ने अमेरिका की Yale University से लॉ की पढ़ाई की है. उन्होंने University of Cambridge से फ़िलॉसोफ़ी में मास्टर्स की डिग्री ली है. वो अमेरिका की एक बड़ी कंपनी में लिटिगेटर हैं. उषा वेंस और जेडी वेंस की मुलाकात Yale Law School में ही हुई थी. दोनों ने साल 2014 में शादी की थी, जो पूरी तरह से हिंदू रीति से भी हुई थी.

Exit mobile version