JD Vance Wife Usha: उषा वेंस और जेडी वेंस की मुलाकात Yale Law School में ही हुई थी. दोनों ने साल 2014 में शादी की थी, जो पूरी तरह से हिंदू रीति से भी हुई थी.
वेंस का स्वागत दिल्ली में धूमधाम से हुआ. सबसे पहले वह अक्षरधाम मंदिर जाएंगे, जहां भारत की खूबसूरत संस्कृति और कला को देखेंगे. फिर एक हस्तशिल्प बाजार में जाएंगे, जहां भारतीय हस्तकला का जादू उन्हें लुभाएगा. शाम को वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे.