Maharashtra: महाराष्ट्र की राजनीति में हाल ही में एक बड़ा विवाद सामने आया, जब राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का विधानसभा सत्र के दौरान मोबाइल पर ऑनलाइन रमी खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ. इस घटना ने विपक्ष को सरकार पर हमला करने का मौका दिया और अंततः मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कोकाटे को कृषि मंत्रालय से हटाकर खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंप दी.
वायरल वीडियो 20 जुलाई को, एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे विधान परिषद के मानसून सत्र के दौरान अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन रमी खेलते नजर आए. वीडियो में कोकाटे ‘जंगली रमी’ गेम खेलते दिख रहे थे, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. विपक्ष ने इस घटना को कृषि संकट और किसान आत्महत्याओं के बीच मंत्री की असंवेदनशीलता का प्रतीक बताया.
सीएम फडणवीस का एक्शन
विवाद के बाद, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया. 1 अगस्त को, कोकाटे को कृषि मंत्रालय से हटाकर खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंप दी गई. इस फैसले को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने ‘मास्टर स्ट्रोक’ और कुछ ने ‘मजाक’ करार दिया. सीएम फडणवीस ने कोकाटे के वीडियो पर नाराजगी जताई और कहा कि विधानसभा की कार्यवाही के दौरान गंभीरता बनाए रखना जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि भले ही कोकाटे रमी नहीं खेल रहे थे, लेकिन उनका व्यवहार गरिमापूर्ण नहीं था.
एनसीपी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कोकाटे से मुलाकात की और उन्हें स्थिति की गंभीरता समझाई. सूत्रों के मुताबिक, कोकाटे को कृषि जैसे संवेदनशील विभाग से हटाने का फैसला अजित पवार और फडणवीस ने मिलकर लिया.
रोहित पवार का हमला
रोहित पवार ने लिखा- ‘जब राज्य में रोज 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं और कृषि से संबंधित कई मुद्दे लंबित हैं, तब कृषि मंत्री को रमी खेलने का समय मिलता है.’ इधर, एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने कोकाटे के इस्तीफे की मांग की, यह कहते हुए कि पिछले तीन महीनों में 750 किसानों ने आत्महत्या की है, और मंत्री गेम खेलने में व्यस्त हैं.
कोकाटे की सफाई
वीडियो वायरल होने के बाद, माणिकराव कोकाटे ने अपनी सफाई में कहा कि वे रमी नहीं खेल रहे थे. उन्होंने दावा किया कि उनके फोन पर एक पॉप-अप विज्ञापन आया था, जिसे वे हटाने की कोशिश कर रहे थे. कोकाटे ने कहा- ‘मुझे ऑनलाइन रमी खेलना नहीं आता. इसके लिए ओटीपी और बैंक खाता लिंक करना पड़ता है. कोई भी जांच कर सकता है कि मेरा फोन किसी गेम से जुड़ा नहीं है.’
यह भी पढ़ें: 9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव, अधिसूचना जारी, धनखड़ के इस्तीफे के बाद रिक्त हुआ था पद
कोकाटे ने यह भी कहा कि वीडियो में दिख रहा गेम रमी नहीं, बल्कि सॉलिटेयर था, जो उनके किसी सहकर्मी ने डाउनलोड किया होगा. कोकाटे ने विपक्षी नेताओं पर अधूरे वीडियो के जरिए उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी.
