Weather Report: देश के अलग-अलग राज्यों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है. सभी राज्यों में मानसून पहुंचने वाला है. इस बीच शुक्रवार को मौसम विभाग ने दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में लगातार 5 दिन बारिश
मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में लगातार 5 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज 20 जून को तेज बारिश की संभावना है. इस दौरान हवा भी 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. दिल्ली में 24 जून तक आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
MP में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 20 जून को ग्वालियर, जबलपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और कटनी जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा अशोकनगर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा और मऊगंज जिले में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
19 जून को भी प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. रतलाम में इतनी तेज बारिश हुई कि सड़कों पर पानी भर गया.
छत्तीसगढ़ में सक्रिय हुआ मानसून
छत्तीसगढ़ में भी मानसून सक्रिय हो गया है. कई दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है.
UP, उत्तराखंड और राजस्थान में बारिश का अलर्ट
इसके अलावा मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक तीनों राज्यों में 20 से 25 जून के बीच अलग-अलग जगहों पर मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 20 और 23 जून को पूर्वी राजस्थान, 22 जून को उत्तराखंड और 22 से 25 जून को हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना है.
