राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ की एंट्री, सोनम से क्या है अलका का रिलेशन?

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब सोनम की दोस्त बताई जाने वाली अलका नाम की नई लड़की की एंट्री हो गई है. राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी का कहना है कि अलका सोनम की काफी करीबी दोस्त है. विपिन रघुवंशी का कहना है कि हत्याकांड में अलका भी शामिल हो सकती है. अगर उससे पूछताछ की जाएगी तो कई और खुलासे हो सकते हैं.
सोनम का नार्को टेस्ट करवाने की मांग
राजा के परिवार का कहना है कि अलका सोनम की बेहद करीबी सहेली है. अगर उससे पूछताछ होती है तो कई अहम बातें और सामने आ सकती हैं. परिवार ने बताया कि सोनम अपनी हर बात अलका से साझा करती थी. हत्या के बारे में भी उसने जरूर बताया होगा. इसके साथ ही परिवार ने सोनम का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है. हालांकि मेघालय पुलिस ने अलका की भूमिका को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
विपिन रघुवंशी ने आरोपियों की एनकाउंटर की बात कही
राजा रघुवंशी हत्याकांड के मामले में शिलांग पुलिस की जांच जारी है. हत्याकांड की जांच के लिए गठित SIT लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. शिलांग पुलिस ने इंदौर में राजा, सोनम रघुवंशी और आरोपी राज कुशवाहा के परिजनों से भी पूछताछ की. राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की है. उन्होंने कहा कि आरोपियों का सीधे एनकाउंटर कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में दुर्लभ किंग कोबरा की मौत, PM रिपोर्ट के बाद पता चलेगी वजह; कर्नाटक से बाघ के बदले लाया गया था