Vistaar NEWS

एमपी-छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश की संभावना, दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी

weather_update

मौसम समाचार

Weather News: आज भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. जहां कई राज्यों में भारी बारिश, तो कहीं भीषण गर्मी और लू का प्रकोप है. वहीं दिल्ली में रविवार से तापमान फिर बढ़ेगा और गर्मी तेज होगी. एमपी-छत्तीसगढ़ के की जिलों में बारिश की संभावना है.

MP ने 40 से ज्यादा शहरों में बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कई जिलों में आंधी चली और बारिश भी हुई. मौसम विभाग की मानें तो आज शनिवार को भी 40 से अधिक शहरों में आंधी, हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मंडला, बालाघाट, सिवनी और कटनी में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी चल सकती है.

ये भी पढ़ें- IND-PAK Tension: विदेश मंत्रालय सुबह 10 बजे करेगा पीसी, पाकिस्तान आर्मी का दावा- भारत ने दागी 6 बैलिस्टिक मिसाइल

छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ में दिन के तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो चुका है. इस बीच कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ इलाकों में अंधड़ और वज्रपात की संभावना जताई है. अगले 4 दिन में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन के आसार नहीं है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान का नया पैंतरा: बिना हथियार वाले ड्रोन के बहाने साजिश, MEA ने खोली पोल

बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई. दुर्ग में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस और जगदलपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

इन राज्यों में आंधी-तूफान की चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान जैसे कई राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है. पश्चिम बंगाल में लू, जबकि झारखंड, केरल, त्रिपुरा और ओडिशा में उमस भरी गर्मी का अनुभव किया जा रहा है. लगातार बदलते मौसम से लोग बीमार पड़ रहे हैं और दिल्ली में भी मौसम का मिजाज अनिश्चित बना हुआ है.

Exit mobile version