Vistaar NEWS

90% हिंदू आबादी, फिर भी बने विधायक, नीतीश कैबिनेट में दूसरी बार मंत्री बनने वाले मुस्लिम विधायक जमा खान कौन हैं?

who is Jama Khan

नीतीश कुमार के साथ जमा खान (फाइल फोटो)

Jama Khan: एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद पटना के गांधी मैदान में आज गुरुवार को शपथ समारोह का कार्यक्रम रहा, जिसमें सीएम नीतीश कुमार के अलावा 26 मंत्रियों ने शपथ ली है. इस दौरान जेडीयू के मुस्लिम नेता जमा खान को भी नीतीश कैबिनेट में जगह मिली है. जानें कौन हैं जमा खान, जो दूसरी बार 90 प्रतिशत हिंदू बाहुल्य वाली सीटों से जीतकर विधायक बने हैं?

कौन हैं दूसरी बार मंत्री बने जमा खान?

जमा खान नीतीश सरकार के एकमात्र मुस्लिम नेता हैं, जिन्हें मंत्री बनाया गया है. जमा खान कैमूर जिले की चैनपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक मंत्री बने हैं. पहली बार उन्होंने 2020 में बसपा के टिकट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2021 में नीतीश कुमार के साथ शामिल हो गए और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बने. इसमें सबसे बड़ी यह बात है कि जमा खान जिस सीट से विधायक बने हैं, वहां केवल 10 प्रतिशत ही मुस्लिम आबादी है. इसके बावजूद भी उन्होंने दो बार जीत दर्ज की. जमा खान की जमीनी पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है. यही कारण है कि उन्हें दूसरी बार मंत्री बनाया गया है.

मंत्रिमंडल में भाजपा के 14 और जेडीयू के 8, हिंदुस्तान आवामी मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के 1-1 और लोक जनशक्ति पार्टी-राम विलास के 2 मंत्री बनाए गए हैं. जिसमें ये नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः 10वीं बार बिहार के CM बने नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी समेत 26 मंत्रियों ने ली शपथ, मंच पर दिखी NDA की ताकत

भाजपा से बनाए गए 14 मंत्री

  1. सम्राट चौधरी
  2. विजय कुमार सिन्हा
  3. मंगल पांडेय
  4. डॉ . दिलीप जायसवाल
  5. नितिन नबीन
  6. रामकृपाल यादव
  7. संजय सिंह ‘टाइगर’
  8. अरुण शंकर प्रसाद
  9. सुरेंद्र मेहता
  10. नारायण प्रसाद
  11. रमा निषाद
  12. लखेंद्र पासवान
  13. श्रेयसी सिंह
  14. डॉ . प्रमोद कुमार चंद्रवंशी

जेडीयू से बने मंत्री

  1. विजय कुमार चौधरी
  2. श्रवण कुमार
  3. विजेंद्र यादव
  4. अशोक चौधरी
  5. लेसी सिंह
  6. जमा खान
  7. मदन सहनी
  8. सुनील कुमार

इसके अलावा हिंदुस्तान आवामी मोर्चा से संतोष कुमार सुमन और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से दीपक प्रकाश को मंत्री बनाया गया है. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी-राम विलास से संजय कुमार (पासवान) बखरी और संजय सिंह-महुआ मंत्री बने हैं.

Exit mobile version