Vistaar NEWS

Weather Update: बिहार में बिजली गिरने और ओलावृष्टि से 61 लोगों की मौत, एमपी-छत्तीसगढ़ में कैसा है मौसम का हाल

weather update

मौसम की खबर

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण देश में कहीं आंधी-तूफान तो कहीं बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की घटना सामने आ रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो 15 से ज्यादा राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई. अगले 24 घंटे के लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड और सिक्किम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और बिहार समेत 17 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

मध्य प्रदेश: अगले 24 घंटे राज्य में भीषण गर्मी से राहत के आसार दिख रहे हैं. पूर्वी मध्य प्रदेश में आंधी-बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कहीं-कहीं 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान धार में 42.3 डिग्री दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़: राज्य में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ-साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. रायपुर में बादल छाए रहेंगे. अगले 2 दिनों में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी. प्रदेश का सर्वाधिक तापमान राजनांदगांव में 42 डिग्री दर्ज किया गया.

बिहार: मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के पूर्वी हिस्से में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इसके साथ ही बिजली गिरने, ओले गिरने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो बिजली गिरने और ओले गिरने से 61 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जैश कमांडर सैफुल्लाह समेत 3 आतंकी ढेर

उत्तर प्रदेश: 12 अप्रैल को राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश से जुड़ी गतिविधियों में अब तक 22 लोगों की मौत हुई है. गरज-चमक के साथ बारिश, तेज हवा और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. आज राज्य के अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात, ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बांदा में 42.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान लखीमपुर खीरी में 18 डिग्री सेल्सियस मापा गया.

दिल्ली-NCR: हल्की बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. वहीं गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है. 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.

Exit mobile version