Vistaar NEWS

“लोकतंत्र बचाने के लिए थैंक्यू सुप्रीम कोर्ट”, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत के बाद गदगद हुए केजरीवाल, कहा- BJP चुनाव जीतती नहीं, चोरी…

अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल

Chandigarh Mayor Election: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर आदेश के बाद “लोकतंत्र को बचाने” के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अमान्य किए गए आठ मतपत्र वैध थे. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि ये आठ वोट आप के मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पक्ष में पड़े थे. इसके बाद अदालत ने आप उम्मीदवार को विजयी घोषित कर दिया.

सुप्रीम कोर्ट से मिली जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम सबने देखा कि किस तरह चंडीगढ़ के चुनाव में 20 वोट INDIA गठबंधन के थे और 16 वोट भाजपा के थे. INDIA गठबंधन के उम्मीदवार को हारा हुआ घोषित कर दिया गया. भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. हम सुप्रीम कोर्ट का बहुत धन्यवाद करते हैं. देश में जिस तरह के हालात हैं, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला जनतंत्र के लिए बहुत अहम है.ये INDIA गठबंधन की बहुत बड़ी जीत है और पहली जीत है. ये जीत बहुत मायने रखती है. हम लोग ये जीत छीनकर लाए हैं. भाजपा के लोगों ने तो ये चुनाव चोरी कर लिए थे.”

यह ऐतिहासिक फैसला है: अरविंद केजरीवाल

अदालत के फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, “इस कठिन समय में लोकतंत्र को बचाने के लिए एससी को धन्यवाद!” इसके बाद दिल्ली के सीएम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इसे ऐतिहासिक फैसला बताया. केजरीवाल ने यह भी कहा कि फैसला “इंडिया ब्लॉक के लिए एक बड़ी जीत” है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को एकता और रणनीति के जरिए हराया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: AAP उम्मीदवार कुलदीप होंगे चंडीगढ़ के नए मेयर, सुप्रीम कोर्ट ने किया विजयी घोषित , SC ने कहा- रिटर्निंग ऑफिसर ने अपराध किया

सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी बेनकाब हो गई: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणाम को पलटने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद खूब जश्न मनाया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को चुनाव में विजेता घोषित कर दिया गया. फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए आप ने कहा, ”सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी बेनकाब हो गई है.” दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “अगर केंद्र सरकार और बीजेपी इतने छोटे चुनाव में डकैती का सहारा ले सकती है. यह बड़ी चिंता का विषय है.”

Exit mobile version