Vistaar NEWS

“बांग्लादेशियों को देंगे आश्रय…”, शहीद दिवस रैली में ये क्या बोल गईं सीएम ममता?

Mamata Banerjee

Mamata Banerjee

Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार हिंसा प्रभावित बांग्लादेश के लोगों को आश्रय देगी.  यदि वे हमारे दरवाजे खटखटाते हैं. उन्होंने कहा, “मैं बांग्लादेश के बारे में कुछ नहीं बोल सकती क्योंकि यह एक अलग देश है. भारत सरकार इस बारे में बात करेगी. लेकिन यदि असहाय लोग बांग्लादेश से बंगाल के दरवाजे पर दस्तक देते हैं, तो हम उन्हें आश्रय देंगे. संयुक्त राष्ट्र का एक प्रस्ताव है. पड़ोसी शरणार्थियों का सम्मान करेंगे.”

शहीद दिवस रैली को संबोधित कर रही थीं ममता

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी कोलकाता में भारी बारिश के बीच तृणमूल कांग्रेस की एक मेगा ‘शहीद दिवस’ रैली को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं बंगाल के निवासियों को सभी सहयोग का आश्वासन देती हूं जिनके रिश्तेदार हिंसा प्रभावित बांग्लादेश में फंसे हुए हैं.”

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में अशांति फैली हुई है. बांग्लादेश के अधिकारियों ने पूरे देश में सख्त कर्फ्यू लगा दिया है और राजधानी ढाका के कुछ हिस्सों में सैन्य कर्मियों ने गश्त की है. यह तब शुरू हुआ जब देश के कुछ हिस्सों में सरकारी नौकरियों के आवंटन को लेकर हिंसा भड़क उठी, जिसमें 40 से ज़्यादा लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए. ममता बनर्जी ने कार्यक्रम में मौजूद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की भी सराहना की. उन्होंने कहा, “केंद्र की सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी. यह एक स्थिर सरकार नहीं है और जल्द ही गिर जाएगी.”

यह भी पढ़ें: “25 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव…”, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले Jitan Ram Manjhi ने बढ़ा दी JDU-BJP की टेंशन

ममता ने की अखिलेश यादव की तारीफ

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, “आपने यूपी में जो ‘खेल’ खेला है, उससे बीजेपी सरकार (यूपी में) को इस्तीफ़ा देना चाहिए था, लेकिन बेशर्म सरकार एजेंसियों और अन्य साधनों का दुरुपयोग करके सत्ता में बनी हुई है.” रैली में अखिलेश यादव ने कहा, “बंगाल की जनता ने भाजपा से लड़ाई करके उन्हें पीछे छोड़ दिया है, उत्तर प्रदेश में भी यही हुआ… दिल्ली में सरकार में बैठे लोग कुछ दिनों के लिए ही सत्ता में हैं. ‘वो सरकार चलने वाली नहीं है, वो सरकार गिरने वाली है’.

Exit mobile version