Bengaluru Cafe Blast: ‘बंगाल आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह’, आतंकियों की गिरफ्तारी पर बोले अमित मालवीय, पुलिस ने दावों को नकारा

Bengaluru Cafe Blast: भारतीय जनता पार्टी- IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाया.
Bengaluru Blast Case

अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाया

Bengaluru Cafe Blast: कर्नाटक के बेंगलुरु में रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके में राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) को बड़ी सफलता मिली. NIA ने शुक्रवार, 12 अप्रैल को धमाके से जुड़े दो आतंकियों पश्चिम बंगाल से को गिरफ्तार किया. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी- IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाया.

‘दोनों कर्नाटक के शिवमोग्गा में ISIS सेल से संबंधित’

BJP के IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि ममता बनर्जी के राज में बंगाल आतंकियों के लिए सुरक्षित पनागाह बन गया है. ‘X’ पर उन्होंने लिखा, ‘NIA ने रामेश्वरम कैफे विस्फोट में दो मुख्य संदिग्धों, हमलावर मुसाविर हुसैन शाजिब और साथी अब्दुल मथीन अहमद ताहा को कोलकाता से हिरासत में लिया . दोनों संभवतः कर्नाटक के शिवमोग्गा में ISIS सेल से संबंधित हैं. पश्चिम बंगाल, दुर्भाग्य से, ममता बनर्जी के नेतृत्व में आतंकवादियों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह बन गया है.’

झूठ अपने सबसे बुरे स्तर पर- पश्चिम बंगाल पुलिस

वहीं अमित मालवीय के पोस्ट पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने जवाब दिया. बंगाल पुलिस ने ‘X’ पर लिखा, ‘झूठ अपने सबसे बुरे स्तर पर! अमित मालवीय के किए गए दावों के विपरीत तथ्य यह है कि पश्चिम बंगाल पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के संयुक्त अभियान में पूर्व मेदिनीपुर से रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस की सक्रिय भूमिका को केंद्रीय एजेंसियों ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार भी किया है. पश्चिम बंगाल कभी भी आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह नहीं रहा है और राज्य पुलिस अपने लोगों को नापाक गतिविधियों से सुरक्षित रखने के लिए हमेशा सतर्क रहेगी.’

ज़रूर पढ़ें