Vistaar NEWS

Bharat Jodo Nyay Yatra: ‘PM मोदी का जन्म OBC में नहीं हुआ’- राहुल गांधी का दावा, BJP ने कहा- ‘देश के बारे में उनको कोई ज्ञान नहीं’

Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याया यात्रा’ छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है. लेकिन इस पूरी यात्रा के दौरान राहुल गांधी के बयान सुर्खियों में बने हुए हैं. अब उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की जाति पर टिप्पणी करते हुए बड़ा दावा किया है. कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर OBC से नहीं होने का आरोप लगाया है.

राहुल गांधी ने कहा, “पीएम मोदी का जन्म ओबीसी वर्ग में नहीं हुआ था. वे गुजरात की तेली जाति में पैदा हुए थे. इस समुदाय को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी का टैग दिया था. उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ था. वे कभी जातीय जनगणना नहीं होने देंगे क्योंकि उनका जन्म ओबीसी में नहीं हुआ, उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ है.”

कांग्रेस नेता के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा, “राहुल गांधी को पहले जातियों के बारे में अध्ययन करना चाहिए. उनको यह नहीं मालूम कि तेली जाति के लोग किस वर्ग में आते हैं. तेली समाज के लोग OBC वर्ग में आते हैं और प्रधानमंत्री मोदी उसी समाज से हैं. राहुल गांधी को देश के बारे में, देश के समाज के बारे में कोई ज्ञान नहीं है.”

पीएम ने अपनी जाति बदल दी- कांग्रेस

दूसरी ओर कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा, ‘क्या आपको नरेंद्र मोदी की जाति के बारे में ये सच पता है? नरेंद्र मोदी ‘सामान्य वर्ग’ में पैदा हुए और CM बनने के बाद उन्होंने अपनी जाति OBC में बदल दी.’

ये भी पढ़ें: दिल्ली के Gokulpuri Metro Station पर बड़ा हादसा, मेट्रो का स्लैब गिरने से एक की मौत, पांच लोग घायल

वहीं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया गया, ‘चुनावी OBC मोदी जी, जनता को जितना मूर्ख बनाना था, आपने बना लिया. लेकिन अब आपके झूठ का भंडाफोड़ हो गया है. अब जवाब देना पड़ेगा! General Caste में पैदा होकर OBC होने का झूठ क्यों बोला? और लिख के ले लो, जाति जनगणना होकर रहेगी. कांग्रेस और राहुल गांधी जाति जनगणना कराएंगे.’

Exit mobile version