Salman Khan के घर के बाहर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर रोहित गोदारा गिरफ्तार

Salman Khan: फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस की बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब इस मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
Salman Khan

फिल्म अभिनेता सलमान खान

Salman Khan House Firing: फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस की बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब इस मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, चार आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं. गिरफ्तार रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है.

वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान 34 वर्षीय हरपाल सिंह के रूप में हुई है. वह हरियाणा के फतेहाबाद का निवासी है. मुंबई अपराध शाखा की एक टीम ने सोमवार शाम को आरोपी को उसके गृहनगर से गिरफ्तार किया. वहीं आज आरोपी हरपाल सिंह को किया कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने 22 मई तक नौ दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- न घर, न कार…हाथ में सिर्फ 53 हजार कैश, जानिए PM Modi के पास कितनी है संपत्ति

14 अप्रैल को हुई थी गोलीबारी की घटना

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी हरपाल सिंह ने आरोपी मोहमद रफीक चौधरी को हरियाणा बुलाकर पाच लाख रुपए दिए थे. इसके बाद ये रकम मोहम्मद चौधरी ने शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल को दे दिए. मुंबई पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शहर में बांद्रा इलाके के गैलेक्सी अपार्टमेंट में स्थित सलमान खान के आवास के बाहर 14 अप्रैल को दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने गोली चलाई और फिर मौके से फरार हो गए थे.

पूछताछ के दौरान रफीक चौधरी ने दी जानकारी

अधिकारी ने बताया कि बिश्नोई गिरोह के एक अन्य सदस्य और आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी ने पूछताछ के दौरान इस मामले में सिंह की संलिप्तता को उजागर किया था. पुलिस ने रफीक चौधरी को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि सिंह ने चौधरी को सलमान खान के आवास के आसपास रेकी करने के लिए कहा था और इस काम के लिए उसे दो से तीन लाख रुपये भी दिए थे.

ज़रूर पढ़ें