Bihar News: लालू ने मिलाया फोन, नीतीश ने नहीं दिया जवाब, शिवानंद तिवारी बोले- ‘मिलने का समय मांगा, लेकिन…’

Bihar News: आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार वहां चले जाएंगे इसकी कल्पना हम नहीं कर सकते हैं.
Shivanand Tiwari

RJD नेता शिवानंद तिवारी (फोटो- सोशल मीडिया)

Bihar News: बिहार में सीएम नीतीश कुमार का अब बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ जाना लगभग तय हो गया है. हालांकि गठबंधन का नया फॉर्मूला क्या होगा, इसको लेकर अभी मंथन चल रहा है. लेकिन दूसरी ओर आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने नीतीश कुमार को मानना का हर प्रयास अब छोड़ दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से बात करने से लिए शिवानंद तिवारी को भेजा था, जिनसे बात नहीं हो पाई है.

अब शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार को लेकर मीडिया के सवालों का शुक्रवार को जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘आप ही बता दीजिए क्या कहा जा सकता है. हम क्या कर सकते हैं कोई हमको बता कर तो गए नहीं हैं. नीतीश कुमार से कल मेरी बातचीत हुई थी. हमने उनको फोन किया था और मिलने के लिए समय मांगा था. उन्होंने कहा था कि व्यस्त हैं हम आपको खबर करेंगे.’

कल मांगा था समय

आरजेडी नेता ने कहा, ‘इसपर हम थोड़ा हड़काए भी, क्या बात करते हो. कल हमको किसी समय बुलाओ. कल गणतंत्र दिवस है तो पहले हाफ में व्यस्त होंगे. दूसरे हाफ में मिलें. तब उन्होंने कहा था कि ठीक है कम आपको कॉल करेंगे. अभी तक कोई खबर हमको नहीं किए हैं. जबतक कोई फाइनल फैसला नहीं होता है क्या कहा जाएगा.’

ये भी पढ़ें: बिहार: BJP के संपर्क में कांग्रेस के 10 विधायक, सूत्रों का बड़ा दावा- 9वीं बार CM पद की शपथ के लिए तैयार नीतीश कुमार

उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार वहां चले जाएंगे इसकी कल्पना हम नहीं कर सकते हैं. इसलिए नहीं कर सकते हैं कि इतिहास में अपना नाम किस तरह का दर्ज कराना चाहते हैं. पूरा इतिहास देख लीजिए, उसके बारे में विस्तार से हमलोग बात करेंगे. इसका अंतिम फैसला आने दीजिए उसके बाद विस्तार से बात करेंगे. हम अभी भी भरोषा करने के लिए तैयार नहीं हैं कि नीतीश कुमार इधर से उधर चले जाएंगे.’

इससे पहले राजद सुप्रीम लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार से बात करने के लिए उन्हें फोन किया था. लेकिन सीएम नीतीश ने उनका फोन नहीं उठाया था. इसके बाद लालू यादव ने शिवानंद तिवारी को मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या का हल निकालने और बात करने के लिए भेजा था.

ज़रूर पढ़ें