Bihar Politics: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ मिलकर एनडीए सरकार बनाने के कदम पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं आपको लिखित में दे सकता हूं कि जेडीयू पार्टी 2024 में खत्म हो जाएगी. जनता हमारे साथ है.”
तेजस्वी यादव ने कहा,”हमने जो काम किया है उसका श्रेय हम क्यों न लें? जो सीएम कहते थे कि नौकरी देना असंभव है, हमने नौकरियां दीं और दिखाया कि यह संभव है. हम पर्यटन, आईटी और खेल में नीतियां लेकर आए. जो काम 17 महीने में हुआ वह 17 साल (बीजेपी-जेडीयू शासन) में नहीं हो सका. हमने 17 महीने में ऐतिहासिक काम किया.”
पटना : RJD नेता तेजस्वी यादव ने JDU अध्यक्ष #नीतीश_कुमार के इस्तीफे पर कहा –
"मैं एक बात स्पष्ट रूप से कह दूं अभी खेल शुरु हुआ है, अभी खेल बाकी है. मैं जो कहता हूं वह करता हूं. आप लिखकर ले लीजिए JDU पार्टी 2024 में ही खत्म हो जाएगी." @yadavtejashwi @RJDforIndia @laluprasadrjd… pic.twitter.com/Y4PiptMS3z— Vistaar News (@VistaarNews) January 28, 2024