Bihar News: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों राज्य में जन विश्वास यात्रा कर रहे हैं. इस यात्रा के दौरान मंगलवार को उनके काफिले की गाड़ी का पूर्णिया में भयान एक्सीडेंट हुआ है. इस सड़क हादसे में गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई है. जबकि इस हादसे में छह पुलिस कर्मी भी घायल हैं.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले में मंगलवार को शामिल एक एस्कॉर्ट गाड़ी और सिविलियन कार के बीच पूर्णिया में भीषण टक्कर हुई है. हादसे में एस्कॉर्ट गाड़ी के ड्राइवर मोहम्मद हलीम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 पुलिसकर्मी घायल हैं.
तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, पूर्णिया में स्कॉट गाड़ी और कार की टक्कर, सामने से आ रही दूसरी गाड़ी से टकराई कार#Purnia #TejashwiYadav #Bihar #RJD #VistaarNews https://t.co/HR3koUgIV4 pic.twitter.com/o5o0RyU8t2
— Vistaar News (@VistaarNews) February 27, 2024
सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को ये हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 131 ए पूर्णिया-कटिहार मुख्य मार्ग पर हुआ है. हादसा एक विवाह भवन के समीप हुआ है. जिस स्कॉर्ट गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है उसमें ड्राइवर समेत सात पुलिसकर्मी मौजूद थे. ये सभी तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा बाद लौट रहे थे.
ड्राइवर घटना स्थल पर ही मौत
इस सड़क हादसे में एस्कॉर्ट गाड़ी के ड्राइवर घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ये गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद दूसरी ओर से आ रही लाल रंग की होंडा सिटी कार भी इसी गाड़ी से आकर टकरा गई.
बताया जाता है कि जिस ड्राइवर की मौत हुई है वो मधुबनी टीओपी के सिपाही टोला निवासी मो. हलीम है. जबकि जो छह जवान घायल हुए हैं उनमें तीन जवानों की हालत नाजूक है. इस हादसे में शंभू कुमार, विजय कुमार, नरेश कुमार सिंह, रंजन कुमार, अंगद कुमार और मनीष कुमार नाम के पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
स्थानीय लोगों की माने होंडा सिटी कार कटिहार से फारबिसगंज जा रही थी. उसमें कुल पांच लोग सवार थे, पांच लोगों में एक महिला और चार पुरुष यात्री थे. महिला इस हादसे में घायल हो गई है, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के तुरंत बाद वहां आसपास के लोग पहुंचे गए और पुलिस को सूचना दी.