Vistaar NEWS

बिहार की ‘Lady Singham’ ने छोड़ी IPS की नौकरी, जानें कौन हैं काम्या मिश्रा?

Kamya Mishra

काम्या मिश्रा

Bihar’s Lady Singham: बिहार में काफी चर्चा में रही आईपीएस काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बिहार कैडर की IPS अधिकारी काम्या मिश्रा अपने बेबाकी और राउडी स्टाइल के लिए जनि जाती हैं. इसीलिए उन्हें ‘Lady Singham’ भी कहा जाता है. लेकिन अब काम्या ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि काम्या मिश्रा ने बीते साल अगस्त में पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया था. इसके बाद वह लंबी छुट्टियों पर चली गईं थीं.

अब काम्या के इस इस्तीफे को लेकर अपडेट सामने आया है. काम्या मिश्रा के इस्तीफे को राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है. काम्या मिश्रा मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं.

पिछले साल जब काम्य ने अपना इस्तीफा दिया था तब भी यह खबर काफी सुर्खियों में रही थी. अब जब उनके इस्तीफे को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है तो फिर से वह चर्चा का विषय बन गया है. काम्या मिश्रा उन चुनिंदा IPS में से एक हैं जो बहुत कम उम्र में इस पद पर पहुंची है.

काम्या मिश्रा अभी सिर्फ 28 साल की हैं. उन्होंने 22 साल की उम्र में सिविल सर्विसेज क्रैक कर लिया था. इससे पहले पिछले दिनों बिहार के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने भी इस्तीफा दे दिया था.

2019 में क्रैक किया था सिविल सर्विसेज का एग्जाम

काम्या मिश्रा ने 2019 में यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम को क्रैक किया था. उन्हें देश में 172वीं रैंक मिली थी. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर ‘लेडी श्रीराम कॉलेज’ से पढ़ाई की है. शुरू में काम्या को हिमाचल कैडर मिला था. हालांकि बाद में उनका ट्रांसफर बिहार कैडर में कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: महिलाओं को अधिकार से वंचित रखना चाहते हैं मौलाना! ऐसे ही नहीं हो रहा है ‘वक्फ बिल’ का विरोध, समझिए पूरी ABCD

आईपीएस से किया लव मैरिज

काम्या मिश्रा के पति की बात करें तो उनकी शादी अवधेश सरोज दीक्षित से हुई है. अवधेश दीक्षित भी आईपीएस हैं. वह 2022 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी हैं. दोनों ने राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी. दोनों की शादी सुर्खियों में थी. दोनों ने लव मैरिज किया था.

Exit mobile version