Vistaar NEWS

“ये किसान नहीं कसाई हैं, नशे में…”, कंगना के बाद बीजेपी सांसद जांगड़ा के बयान से मचा बवाल!

Farmers Protest

बीजेपी सांसद के बयान पर बवाल

Farmers Protest: हरियाणा के रोहतक से बीजेपी सांसद राम चंदर जांगड़ा ने हाल ही में किसानों को लेकर ऐसा बयान दिया, जिससे सियासी हलचल मच गई. जांगड़ा ने किसानों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2021 के बाद हरियाणा में नशे की लत फैल गई है, और इसका जिम्मेदार उन्होंने पंजाब के नशेड़ियों को ठहराया. उनका कहना था, “पहले लोग शराब और सिगरेट के आदी थे, लेकिन अब नशे की लत बढ़ गई है क्योंकि 2021 में सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर मौजूद नशेड़ी यहां अपना नेटवर्क फैला चुके हैं.”

जांगड़ा ने किसानों को कहा कसाई!

लेकिन जांगड़ा का बयान यहीं पर नहीं थमा. उन्होंने किसानों को ‘कसाई’ तक कह डाला, यह आरोप लगाते हुए कि किसान नेता राकेश टिकैत और गurnाम सिंह चढूनी जैसे नेता चुनावी राजनीति में भाग लेने के बाद अपनी जमानत भी खो बैठे. इसके अलावा, जांगड़ा ने यह भी दावा किया कि किसान आंदोलन के दौरान 700 लड़कियां गायब हो गईं, और उनके बारे में कोई नहीं जानता.

इस बयान पर खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने तीखी प्रतिक्रिया दी, और जांगड़ा से माफी की मांग की. उन्होंने कहा कि किसानों ने हमेशा नशे के खिलाफ संघर्ष किया है, उन्हें अपनी बात पर माफी मांगनी चाहिए.”

यह भी पढ़ें: “CM तो मैं ही बनूंगा, आतिशी तो…”, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने क्यों कहा ऐसा?

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बीजेपी सांसद पर साधा निशाना

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने भी जांगड़ा के बयान को भड़काने वाला बताया और बीजेपी से माफी की मांग की. पंधेर ने कहा, “हमारा संघर्ष जारी रहेगा, हमें और हमारे आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश न करें. पंजाब के लोग हमारे साथ हैं.”

यह विवाद किसानों के आंदोलन को लेकर बढ़ते सियासी तनाव को और हवा दे रहा है. इस बीच, कंगना रनौत का विवादित बयान भी याद किया गया, जब उन्होंने किसानों के आंदोलन को लेकर कहा था कि यह ‘आतंकी’ गतिविधि से जुड़ा हुआ है. कंगना के बयान के बाद भी काफी हंगामा हुआ था, और अब जांगड़ा के बयान ने इसे एक बार फिर ताजा कर दिया है.

यह मामला इस बात की ओर इशारा करता है कि किसानों के मुद्दे को लेकर सियासत लगातार गरमाई हुई है, और ऐसे बयान सिर्फ विरोध को बढ़ावा देते हैं. अब देखना यह होगा कि बीजेपी सांसद अपने बयान पर माफी मांगते हैं या इस विवाद को और बढ़ाते हैं.

Exit mobile version