Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी कर दिया. अपने संकल्प पत्र में भाजपा ने किसानों का कर्ज माफ करने, महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह देने, 25 लाख नौकरियों सहित कई वादे किए हैं.
बीजेपी के संकल्प पत्र की 20 अहम घोषणाएं
लड़की बहिन योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये दिए जाएंगे.
महिलाओं में वित्तीय साक्षरता पैदा करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.
महिलाओं की सुरक्षा के लिए 25000 महिलाओं को पुलिस बल में शामिल किया जाएगा.
किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.
किसान सम्मान योजना से सालाना 12,000 से 15,000 र. होगा.
हर गरीब को भोजन और आश्रय दिया जाएगा.
वृद्धावस्था पेंशन धारकों को 1500 से 2100 रुपये दिए जाएंगे.
आवश्यक वस्तुओं की कीमतें स्थिर रहेंगी.
25 लाख रोजगार सृजन किया जाएगा.
10 लाख विद्यार्थियों के लिए 10 हजार प्रति माह ट्यूशन फीस दिया जाएगा.
ग्रामीण क्षेत्रों के 45 हजार गांवों में सड़कें बनाई जाएंगी.
आंगनवाड़ी और आशा सेवकों को उनका पारिश्रमिक बढ़ाकर 15,000 मासिक वेतन और बीमा कवर दिया जाएगा.
बिजली बिलों में 30 प्रतिशत की कमी कर सौर और नवीकरणीय ऊर्जा पर जोर दिया जाएगा.
सरकार बनने के 100 दिन के अंदर विजन महाराष्ट्र @2029 पेश किया जाएगा.
2028 तक महाराष्ट्र को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रहेगा.
मेक इन महाराष्ट्र नीति लागू की जाएगी.
पहला विशिष्ट एआई विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा.
किसानों द्वारा खरीदे गए उर्वरक पर जीएसटी सब्सिडी के रूप में वापस किया जाएगा.
अक्षय खाद्य योजना के तहत कम आय वाले परिवारों को हर महीने मुफ्त राशन दिया जाएगा, जिसमें चावल, ज्वार, मूंगफली का तेल, नमक, चीनी, हल्दी, सरसों, जीरा और लाल मिर्च पाउडर शामिल होगा.
महाराष्ट्र में कौशल जनगणना कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें: भाजपा को अजित पवार का दो टूक, कहा- महाराष्ट्र में नहीं चलेगा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा
20 नवंबर को चुनाव
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव होगा. इस चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. बाद में शिवसेना और एनसीपी दो गूट में बंट गई. बीजेपी के साथ शिंदे गूट दी अजित गूट ने मिलकर राज्य में सरकार बनाई. जिसमें उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने थे.