Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल गए अब एक सप्ताह से ज्यादा हो चुका है. वहीं ईडी उन्हें अपनी कस्टडी में रखकर पूछताछ कर रही है. ईडी ने अब मुख्यमंत्री के आईफोन से जानकारी लेने के लिए एप्पन से संपर्क किया है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार, ईडी के पास मुख्यमंत्री के खिलाफ उनके निजी कंप्यूटर या डेस्कटॉप के रूप में कोई इलेक्ट्रॉनिक सबूत नहीं है, लेकिन सीएम के फोन सहित चार मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं.
सूत्रों की मानें तो 21 मार्च को गिरफ्तारी के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल के घर से लगभग 70 हजार रुपए पाए गए थे जिसे छोड़ दिया गया था. तब सीएम अरविंद ने अपना आईफोन बंद कर दिया और अपना पासवर्ट भी साझा नहीं किया. ईडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सीएम ने पूछताछ के दौरान कहा कि अगर उनका फोन का डेटा और चैट बाहर आता है तो ईडी को AAP की चुनावी रणनीति और गठबंधन के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
एक साल पहले बदला था फोन
अब सीएम द्वारा पासवर्ड नहीं बताए जाने के बाद ईडी ने सीएम के आईफोन को खोलने के लिए निर्माताओं और एप्पल से आधिकारिक तौर पर संपर्क किया था. कंपनी द्वारा बताया गया कि किसी भी डेटा को प्राप्त करने के लिए उस फोन के पासवर्ड की जरूरत होती है. मुख्यमंत्री के ओर से ईडी को बताया गया है कि यह फोन लगभग एक साल से उनके पास है.
सीएम द्वारा पूछताछ में दी गई जानकारी के अनुसार 2020-2021 में शराब नीति का मसौदा तैयार करते समय वह जिस फोन का यूज कर रहे थे वह फोन अब उनके पास नहीं है. वरिष्ठ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम से हर दिन करीब 5 घंटे तक पूछताछ की जा रही है. ईडी ने फिर सीएम की रिमांड चार दिन बढ़ाने की मांग रखी है, अगर ऐसा नहीं होता है तो वह सीएम की न्यायीक हिरासत मांगेगी.