Delhi News: दिल्ली के गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ईडी दफ्तर में मुलाकात की है. मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किए जाने के बाद उनकी पत्नी से यह दूसरी मुलाकात है. बीते गुरुवार की रात को दिल्ली की आबकारी नीति घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉड्रिंग केस में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. हालांकि इससे पहले ईडी ने उन्हें 9 बार समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था.
सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी कस्टडी में लिए जाने के बाद दूसरी बार उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल शनिवार को उनसे मुलाकात करने पहुंची थीं. सूत्रों की मानें तो सुनीता केजरीवाल अपने पति के लिए एक बैग में खाना लेकर ईडी के दफ्तर पहुंची थीं. उनके साथ एक सहायग भी था और वह करीब सात बजे ईडी के एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित दफ्तर पहुंची थीं.
अरविंद केजरीवाल को ईडी कस्टडी में भेजे जाने के बाद उनकी पत्नी से यह दूसरी मुलाकात है. इससे पहले शनिवार को भी सुनीता केजरीवाल ईडी के दफ्तर गई थीं, जहां उन्होंने अपने पति अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. पीएमएलए कोर्ट के विशेष प्रावधान के तहत सुनीता केजरीवाल और मुख्यमंत्री के निजी सहायक के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने दिया गया है.
इस समय होगी हर दिन मुलाकात
अब हर दिन सुनीता केजरीवाल को उनके पति से 6-7 बजे के बीच आधे घंटे के लिए मिलने की अनुमति मिल गई है. इसकी पुष्टि अधिकारियों द्वारा की गई है, जिसमें कहा गया है कि इस दौरान उन्हें नियमों का विशेष ध्यान रखना होगा.
वहीं ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सुनीता केजरीवाल ने कहा था, ‘आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया. सबको crush करने में लगे हैं. यह दिल्ली के लोगो के साथ धोखा है.’
उन्होंने कहा, ‘आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं. अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है. जनता जनार्दन है सब जानती है. जय हिन्द.’