Vistaar NEWS

Delhi News: आज सीएम अरविंद केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगे सीएम भगवंत मान और संजय सिंह, जानिए वजह

Delhi Liquor Scam, CM Arvind Kejriwal

सीएम अरविंद केजरीवाल

Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. मंगलवार को उनकी जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है, जिसके बाद अब पंजाब के सीएम भगवंत मान और सांसद संजय सिंह उनसे जेल में बुधवार को करने वाले थे. लेकिन अब जेल प्रशासन के ओर से इन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी गई है.

दरअसल, बीते दिनों ही आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को शराब घोटाले से जुड़े केस में जमानत मिली थी. हालांकि उससे पहले ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें गिरफ्तार किए जाने के बाद पार्टी चुनाव प्रचार के दौरान इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में लगी हुई है.

लेकिन इसी बीच बुधवार को सीएम भगवंत मान और सांसद संजय सिंह तिहाड़ जेल जाने वाले थे. यह दोनों नेता जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने वाले थे. सीएम केजरीवाल के जेल जाने के बाद दोनों की मुख्यमंत्री से पहली मुलाकात करने वाले थे. इस दौरान चुनाव और तमाम मुद्दों पर इन नेताओं के बीच बात होने की संभावना थी.

कोर्ट से न्याय मिलेगा- AAP नेता

इस बीच दिल्ली सरकार के मंत्री सौरव भरद्वाज ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल जी को भी न्याय मिलेगा. इसी मामले में जब दिल्ली हाई कोर्ट ने संजय सिंह को जमानत देने से इनकार किया था तब BJP ज्ञान दे रही थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी.’

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: राज ठाकरे ने BJP और NDA को दिया बिना शर्त समर्थन, कहा- हमारा सपोर्ट सिर्फ पीएम मोदी के लिए

उन्होंने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट में संजय सिंह के ख़िलाफ़ बीजेपी-ईडी की साज़िश ध्वस्त हुई थी. अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ भी सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी-ईडी एक्पोज होंगे. ये मनी लॉन्डिंग का मामला नहीं है, ये बीजेपी की दिल्ली और पंजाब के खिलाफ खतरनाक साजिश है.’

जबकि संजय सिंह ने कहा, ‘400 पार एक झूठा जुमला है. आप सब जानते हैं कि अगर कोई पार्टी चुनाव जीत रही होती है तो वो इस तरह पागलों वाले काम नहीं करती . अरविंद केजरीवाल की जांच के लिए ED-CBI दारा सिंह और बॉक्सर विजेंद्र सिंह बन जाती है. BJP की जांच की बात आती है तो यही एजेंसियां गजनी मोड में चली जाती हैं.’

Exit mobile version