Eknath Shinde: महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण होना है. ये शपथ ग्रहण आजाद मैदान में होना है, लेकिन इसके पहले इस बात पर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आखिर उस दिन बतौर मुख्यमंत्री के तौर पर कौन शपथ लेगा. दरअसल, महायुति को चुनाव में बहुमत तो हासिल हो गया है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर नहीं लग पाई है. देवेंद्र फड़णवीस के सीएम बनने की अटकलों के बीच, केयरटेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने कुछ दिनों पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात के संकेत दिए थे कि वे सीएम बनना नहीं चाहते हैं, लेकिन अब एक बार फिर वह मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी दावेदारी करते नजर आ रहे हैं.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, “मैं आम लोगों के लिए काम करता हूं, मैं जनता का मुख्यमंत्री रहा हूं. इसी वजह से लोग मानते हैं कि मुझे ही सीएम बनना चाहिए.” इस दौरान, उन्होंने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को यह भी याद दिलाने की कोशिश की, और कहा कि उनके नेतृत्व में विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक लड़ा गया. हालांकि उन्होंने दोहराया कि उनकी पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन करेगी.
मैं जनता का सीएम- शिंदे
सीएम बनने को लेकर उठ रही मांग के सवाल पर शिंदे ने कहा, “मैं कहता था कि मैं सिर्फ मुख्यमंत्री नहीं बल्कि आम आदमी हूं. एक आम आदमी के रूप में मैंने लोगों की समस्याओं और दर्द को समझा और उन्हें दूर करने का प्रयास किया. चूंकि मैंने एक आम आदमी के रूप में काम किया, तो जाहिर तौर पर लोगों को लगता है कि मुझे मुख्यमंत्री बनना चाहिए,”
एकनाथ शिंदे सतारा जिले के अपने पैतृक गांव दारे में थे, जहां वे गुरुवार को अमित शाह से मुलाकात के बाद दो दिनों से ठहरे हुए थे. सतारा पहुंचने के बाद उन्होंने बुखार और गले में दर्द की शिकायत की थी और शनिवार को उन्हें सलाइन लगाई गई थी. बाद में रविवार को वह ठाणे के लिए रवाना हो गए.
मंत्रालय की मांग के सवाल पर दिया जवाब
यह पूछे जाने पर कि क्या शिवसेना ने गृह मंत्रालय की मांग की है, एकनाथ शिंदे ने कहा, ”इन सभी चीजों पर चर्चा की जाएगी. चर्चा के जरिये हम विभिन्न मुद्दों का समाधान निकालेंगे. कई मसले सुलझ जायेंगे. लोगों ने हमें चुना है और हमने लोगों से वादे किये हैं, हमें उन वादों पर खरा उतरना होगा. इसलिए, यह बड़ा मुद्दा नहीं है कि हमें कौन से मंत्रालय मिलेंगे और उन्हें (सहयोगी भाजपा और एनसीपी) क्या मिलेंगे. हम महाराष्ट्र के लोगों के लिए जो कर सकते हैं वह करेंगे.”
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: मुख्यमंत्री पद को लेकर शिंदे का बड़ा बयान, बोले- जनता के विश्वास को बनाए रखना है
बेटे के डिप्टी सीएम बनने की अटकलों पर क्या बोले शिंदे?
क्या उनके बेटे श्रीकांत शिंदे को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा, उन्होंने कहा, “अभी चर्चा चल रही है. मीडिया में लगातार इस तरह की चर्चा हो रही है. हम पहले ही अमित शाह के साथ मुद्दों पर चर्चा कर चुके हैं. तीनों सहयोगी एक बैठक करेंगे जहां हम विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे और उचित फैसला लेंगे. हम महाराष्ट्र के हित में निर्णय लेंगे.”
हालांकि, एकनाथ शिंदे ने साफ किया कि महायुति गठबंधन के तीनों दलों के बीच समन्वय की कोई कमी नहीं है. सरकार बनेगी क्योंकि महायुति ने बहुमत हासिल किया है. इसके पहले शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उनको सीएम बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है और बीजेपी जिसे भी सीएम बनाएगी, वे और उनकी पार्टी उसका समर्थन करेंगे.