Vistaar NEWS

Election Result LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी, झारखंड में हेमंत सोरेन की दमदार वापसी

Result LIVE

Result LIVE

Election Result LIVE: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की वोटों की गिनती शुरू हो गई है. महाराष्ट्र में सुबह 8:30 बजे से EVM की गिनती शुरू हुई, और शुरुआती रुझानों में महायुति (बीजेपी-शिवसेना) और महाविकास अघाड़ी (एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना का एक गुट) के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार शुरुआत में आगे चल रहे हैं. वहीं, झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझानों में NDA (बीजेपी और उसके सहयोगी) और JMM+ गठबंधन में कड़ी प्रतिस्पर्धा हो रही है. इन दोनों राज्यों के चुनावी नतीजे राज्य की राजनीति में अहम बदलाव ला सकते हैं. यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…  
राकेश कुमार

सीएम पद के सवाल पर ये बोले शिंदे

मुख्यमंत्री पद के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने ये भी कहा कि ये तय नहीं है कि जिसकी ज्यादा सीटें हैं उसका सीएम होगा.

राकेश कुमार

‘एक हैं तो सेफ हैं’

बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक हैं तो सेफ हैं, एक हैं तो जीत है.

राकेश कुमार

फडणवीस-शिंदे और अजित पवार करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत हुई है. गठबंधन में जश्न का माहौल है. फडणवीस-शिंदे और अजित पवार 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

Kamal Tiwari

महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने मारी बाजी

निधि तिवारी

देवेंद्र फडणवीस का पोस्ट

Kamal Tiwari

“महायुति ने जो काम किया है जनता ने उस पर वोट दिया है…”- महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे

निधि तिवारी

हैरान करने वाले नतीजे- प्रियंका चतुर्वेदी

Kamal Tiwari

देवेंद्र फडणवीस 20 हजार वोटों से आगे

निधि तिवारी

महाराष्ट्र में विपरीत, लेकिन झारखंड में अच्छा प्रदर्शन- सुप्रिया श्रीनेत

महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे हमारी उम्मीदों के विपरीत, लेकिन हमें खुशी है कि झारखंड में अच्छा प्रदर्शन किया है.

निधि तिवारी

महाराष्ट्र में जश्न का माहौल

महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत के साथ महायुति की जीत पर शिवसेना कार्यकर्ताओं में खुशी देखने को मिल रही है. मुंबई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास के बाहर जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है.

राकेश कुमार

रुझान परिणामों में बदलेंगे- कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष

मतगणना को लेकर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि रुझान परिणामों में बदलेंगे. रुझान अच्छे आ रहे हैं और मार्जिन लगातार बढ़ता दिख रहा है.

राकेश कुमार

रांची में कांग्रेस की अहम बैठक जारी

झारखंड में JMM गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद रांची में कांग्रेस की अहम बैठक जारी है. जेएमएम गठबंधन 47 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी गठबंधन 31 सीटों पर आगे है.

राकेश कुमार

झारखंड में टूट रही परंपरा, हेमंत सोरेन की हो रही वापसी

झारखंड में 24 साल की परंपरा टूट रही है. रुझानों में हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. दरअसल, झारखंड के 24 साल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी पार्टी की लगातार दूसरी बार सरकार बनी हो. मगर इस बार ऐसा लग रहा है.

राकेश कुमार

अब तक रुझानों में JMM सबसे बड़ी पार्टी

झारखंड में अब तक के रुझानों में जेएमएम सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. JMM 30 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी को 24, कांग्रेस 12, RJD 6, आजसू को 2, CPI(ML) (L) 2, JLKM को 1 सीट पर आगे है.

निधि तिवारी

झारखंड को लेकर चुनाव आयोग के शुरुआती रुझान

I.N.D.I.A. (43) 40 के आधे आंकड़े को पार कर गया (JMM 24, INC 11, RJD 6, CPI (ML) (L) 2)

NDA 26 सीटों पर आगे (BJP 24, AJSUP 1, JDU 1)

निधि तिवारी

चुनाव आयोग का शुरुआती रुझान

महायुति ने बहुमत का आंकड़ा 145 (171 सीटें – बीजेपी 90, शिवसेना 49, एनसीपी 32) पार कर लिया है.

महा विकास अघाड़ी (MVA) 47 सीटों पर आगे (शिवसेना (UBT) 18, कांग्रेस 17, एनसीपी-एससीपी 12) पर है.

अन्य और निर्दलीय 18 पर है.

राकेश कुमार

झारखंड में कांग्रेस-JMM गठबंधन को बहुमत

झारखंड में कांग्रेस-JMM और बीजेपी गठबंधन में कांटे की टक्कर चल रही है. इंडिया गठबंधन को बहुमत मिल गया है. INDIA 41 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, एनडीए 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

राकेश कुमार

विस्तार पर सबसे तेज नतीजे

राकेश कुमार

झारखंड में कौन कहां से आगे?

बरहेट विधानसभा से सीएम हेमंत सोरेन आगे

हजारीबाग सदर सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद आगे.

सरायकेला से पूर्व सीएम चंपई सोरेन आगे

राकेश कुमार

चुनाव आयोग के मुताबिक भाजपा ने 50 सीटों पर बनाई बढ़त

चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह साढ़े नौ बजे तक के शुरुआती रुझानों में भाजपा 50 सीटों पर, शिवसेना शिंदे 27 सीटों पर, एनसीपी 22 सीटों पर, एनसीपी एसपी 14 सीटों पर कांग्रेस 13 सीटों पर शिवसेना यूबीटी 12 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

राकेश कुमार

EC के आंकड़ों में कांग्रेस-JMM गठबंधन आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों (सुबह 9.41) के मुताबिक, झारखंड में कांग्रेस-JMM गठबंधन आगे चल रही है.

  • BJP-7
  • AJSUP-3
  • JMM-5
  • कांग्रेस-5
  • RJD-3
  • CPI(ML)(L)-2
  • JLKM-1
  • अन्य- 1
  • राकेश कुमार

    महाराष्ट्र में महायुति आगे, झारखंड कांटे की टक्कर

    राकेश कुमार

    शुरुआती रुझान ही अंतिम रुझान- दीपक प्रकाश

    #watch#jharkhandelection2024pic.twitter.com/zRL6xo4w7t

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024

    राकेश कुमार

    मुंबई पहुंचे अशोक गहलोत

    #watchpic.twitter.com/uNGVPPbjXD

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024#watchpic.twitter.com/uNGVPPbjXD

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024

    राकेश कुमार

    महाराष्ट्र में सत्ताधारी महायुति गठबंधन को बहुमत

    सुबह सवा नौ बजे तक के रुझानों में महायुति गठबंधन 148, महा विकास अघाड़ी गठबंधन 98 सीटों पर और अन्य पांच सीटों पर आगे चल रहे हैं.

    राकेश कुमार

    झारखंड में आगे निकला कांग्रेस-JMM गठबंधन, कांटे की टक्कर

    झारखंड में कांटे की लड़ाई चल रही है. रुझानों में कांग्रेस-JMM गठबंधन आगे निकल गया है. इंडिया गठबंधन 38 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, एनडीए 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

    निधि तिवारी

    शुरुआती रुझान में महायुति और महाविकास में कांटे की टक्कर है. CM एकनाथ शिंदे और डिप्टे सीएम अजित पवार आगे चल रहे हैं.

    निधि तिवारी

    झारखंड का रुझान

    खूंटी विधानसभा सीट से भाजपा के दिग्गज और पांच बार से विधायक नीलकंड मुंडा पीछे चल रहे हैं. वहीं इस सीट से JMM के रामसूर्य मुंडा आगे चल रहे हैं.

    सरायकेला से पूर्व सीएम और भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन आगे लातेहार में मंत्री बैजनाथ राम पीछे, भाजपा के प्रकाश राम आगे।​​​​​​.

    किशन डंडौतिया

    महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में एनडीए 59 सीटों और एमवीए 55 सीटों पर आगे है.

    किशन डंडौतिया

    वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं.

    किशन डंडौतिया

    महाराष्ट्र और झारखंड के शुरुआती रुझानों में एनडीए आगे चल रहा है.

    निधि तिवारी

    भगवान की शरण में नेता

    उद्धव ठाकरे गुट के प्रत्याशी महेश सावंत सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. उन्होंने वहां प्रार्थना की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, ‘सिद्धिविनायक हमारे आराध्य देवता है हम जो भी शुभ कार्य करने जाते हैं उससे पहले हम भगवान का आर्शीवाद लेते हैं. आज मैं सिद्धिविनायक मंदिर आकर भगवान से कहा कि मेरे मन में जो था वह आपने मुझे दिया है. मुझे शुरू से कुछ चुनौती नहीं लगी क्योंकि मुझे पूरा विश्वास है जो यहां पर रहते हैं उन्हें पता है कि दिन-रात कौन जनता की सेवा कर रहा.’

    निधि तिवारी

    झारखंड में वोटों की गिनती शुरु

    झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती रांची के एक मतगणना केंद्र पर शुरू हुई है.

    निधि तिवारी

    महायुति 175 सीटें जीतेगी- भाजपा नेता

    कोलाबा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बताया है कि राज्य में महायुति 175 सीटें जीतेगी.

    निधि तिवारी

    महाराष्ट्र में पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हो गई है.

    Exit mobile version