एकजुट होकर हम और भी ऊंची उड़ान भरेंगे-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर हम और भी ऊंची उड़ान भरेंगे! एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा. जय महाराष्ट्र!”
सीएम पद के सवाल पर ये बोले शिंदे
मुख्यमंत्री पद के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने ये भी कहा कि ये तय नहीं है कि जिसकी ज्यादा सीटें हैं उसका सीएम होगा.
‘एक हैं तो सेफ हैं’
बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक हैं तो सेफ हैं, एक हैं तो जीत है.
फडणवीस-शिंदे और अजित पवार करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत हुई है. गठबंधन में जश्न का माहौल है. फडणवीस-शिंदे और अजित पवार 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने मारी बाजी
महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने मारी बाजी, एक सीट पर शिवसेना की जीत#maharashtraelection2024 #maharashtraelectionresult #electionresult #electionresult2024 #vistaarnews pic.twitter.com/8A4gzPhq3r
— Vistaar News (@VistaarNews) November 23, 2024
देवेंद्र फडणवीस का पोस्ट
एक है तो ‘सेफ’ है !
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 23, 2024
मोदी है तो मुमकिन हैं ! #maharashtra ाराष्ट्र
“महायुति ने जो काम किया है जनता ने उस पर वोट दिया है…”- महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे
“महायुति ने जो काम किया है जनता ने उस पर वोट दिया है…”- महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे@mieknathshinde #maharashtraelectionresults #eknathshinde | #electiononvistaarnews pic.twitter.com/082yxGydjO
— Vistaar News (@VistaarNews) November 23, 2024
हैरान करने वाले नतीजे- प्रियंका चतुर्वेदी
“बड़े हैरान करने वाले नतीजे आए हैं, शायद हमें इसे समझने में कुछ समय लगेगा…”- महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के रुझानों पर बोलीं शिवसेने(UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी@priyankac19 #maharashtraelectionresults #shivsenaubt | #electiononvistaarnews pic.twitter.com/qj81wxb4Wj
— Vistaar News (@VistaarNews) November 23, 2024
देवेंद्र फडणवीस 20 हजार वोटों से आगे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव | नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी देवेन्द्र फडणवीस 20919 मतों से आगे#maharashtraelection2024 #maharashtraelectionresult #electionresult #electionresult2024 #vistaarnews pic.twitter.com/hJzD3KhX7s
— Vistaar News (@VistaarNews) November 23, 2024
महाराष्ट्र में विपरीत, लेकिन झारखंड में अच्छा प्रदर्शन- सुप्रिया श्रीनेत
महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे हमारी उम्मीदों के विपरीत, लेकिन हमें खुशी है कि झारखंड में अच्छा प्रदर्शन किया है.
#watch | On Maharashtra election results, Congress leader Supriya Shrinate says, “Maharashtra election results are opposite to our expectations. There is no doubt that we could have done better. At the same time, we are happy that we have performed well in Jharkhand and we are… pic.twitter.com/C2ZqcdDSYY
— ANI (@ANI) November 23, 2024
महाराष्ट्र में जश्न का माहौल
महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत के साथ महायुति की जीत पर शिवसेना कार्यकर्ताओं में खुशी देखने को मिल रही है. मुंबई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास के बाहर जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है.
#watch | Thane, Maharashtra: Bouquets arrive at the residence of CM and Shiv Sena chief Eknath Shinde as celebrations begin here.
— ANI (@ANI) November 23, 2024
Mahayuti has crossed the majority mark in #maharashtraelectionresults, as per the official EC trends; currently leading on 214 of the 288 seats in… pic.twitter.com/E4fXeVK2ie
रुझान परिणामों में बदलेंगे- कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
मतगणना को लेकर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि रुझान परिणामों में बदलेंगे. रुझान अच्छे आ रहे हैं और मार्जिन लगातार बढ़ता दिख रहा है.
रांची में कांग्रेस की अहम बैठक जारी
झारखंड में JMM गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद रांची में कांग्रेस की अहम बैठक जारी है. जेएमएम गठबंधन 47 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी गठबंधन 31 सीटों पर आगे है.
झारखंड में टूट रही परंपरा, हेमंत सोरेन की हो रही वापसी
झारखंड में 24 साल की परंपरा टूट रही है. रुझानों में हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है. दरअसल, झारखंड के 24 साल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी पार्टी की लगातार दूसरी बार सरकार बनी हो. मगर इस बार ऐसा लग रहा है.
अब तक रुझानों में JMM सबसे बड़ी पार्टी
झारखंड में अब तक के रुझानों में जेएमएम सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. JMM 30 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी को 24, कांग्रेस 12, RJD 6, आजसू को 2, CPI(ML) (L) 2, JLKM को 1 सीट पर आगे है.
झारखंड को लेकर चुनाव आयोग के शुरुआती रुझान
I.N.D.I.A. (43) 40 के आधे आंकड़े को पार कर गया (JMM 24, INC 11, RJD 6, CPI (ML) (L) 2)
NDA 26 सीटों पर आगे (BJP 24, AJSUP 1, JDU 1)
#jharkhandassemblyelection2024 | Initial trends by Election Commission:
— ANI (@ANI) November 23, 2024
Mahagathbandhan (43) crosses the halfway mark of 40 (JMM 24, Congress 11, RJD 6, CPI(ML)(L) 2)
NDA leading on 26 seats (BJP 24, AJSUP 1, JDU 1) pic.twitter.com/Lwomjz9BQd
चुनाव आयोग का शुरुआती रुझान
महायुति ने बहुमत का आंकड़ा 145 (171 सीटें – बीजेपी 90, शिवसेना 49, एनसीपी 32) पार कर लिया है.
महा विकास अघाड़ी (MVA) 47 सीटों पर आगे (शिवसेना (UBT) 18, कांग्रेस 17, एनसीपी-एससीपी 12) पर है.
अन्य और निर्दलीय 18 पर है.
#maharashtraassemblyelection2024 | Initial trends by Election Commission:
— ANI (@ANI) November 23, 2024
Mahayuti crosses the majority mark of 145 (171 seats – BJP 90, Shiv Sena 49, NCP 32)
Maha Vikas Aghadi leading on 47 seats (Shiv Sena (UBT) 18, Congress 17, NCP-SCP 12)
Others and Independent on 18 pic.twitter.com/iJWu42Nzfu
झारखंड में कांग्रेस-JMM गठबंधन को बहुमत
झारखंड में कांग्रेस-JMM और बीजेपी गठबंधन में कांटे की टक्कर चल रही है. इंडिया गठबंधन को बहुमत मिल गया है. INDIA 41 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, एनडीए 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
विस्तार पर सबसे तेज नतीजे
महाराष्ट्र-झारखंड Assembly Elections Results 2024 LIVE#maharashtraelectionresult #jharkhandelectionresult #electionresult #vistaarnews https://t.co/WrCh0FgCbv
— Vistaar News (@VistaarNews) November 23, 2024
झारखंड में कौन कहां से आगे?
बरहेट विधानसभा से सीएम हेमंत सोरेन आगे
हजारीबाग सदर सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद आगे.
सरायकेला से पूर्व सीएम चंपई सोरेन आगे
चुनाव आयोग के मुताबिक भाजपा ने 50 सीटों पर बनाई बढ़त
चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह साढ़े नौ बजे तक के शुरुआती रुझानों में भाजपा 50 सीटों पर, शिवसेना शिंदे 27 सीटों पर, एनसीपी 22 सीटों पर, एनसीपी एसपी 14 सीटों पर कांग्रेस 13 सीटों पर शिवसेना यूबीटी 12 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
EC के आंकड़ों में कांग्रेस-JMM गठबंधन आगे
चुनाव आयोग के आंकड़ों (सुबह 9.41) के मुताबिक, झारखंड में कांग्रेस-JMM गठबंधन आगे चल रही है.
महाराष्ट्र में महायुति आगे, झारखंड कांटे की टक्कर
Election Result LIVE | महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में BJP को 153 सीटों पर बढ़त, झारखंड में भी 41 सीटों पर बढ़त#maharashtraelection2024 #jharkhandelections2024 #bjp #electionresults #vistaarnews pic.twitter.com/GSvRECijc3
— Vistaar News (@VistaarNews) November 23, 2024
शुरुआती रुझान ही अंतिम रुझान- दीपक प्रकाश
#watch#jharkhandelection2024pic.twitter.com/zRL6xo4w7t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
मुंबई पहुंचे अशोक गहलोत
#watchpic.twitter.com/uNGVPPbjXD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024#watchpic.twitter.com/uNGVPPbjXD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
महाराष्ट्र में सत्ताधारी महायुति गठबंधन को बहुमत
सुबह सवा नौ बजे तक के रुझानों में महायुति गठबंधन 148, महा विकास अघाड़ी गठबंधन 98 सीटों पर और अन्य पांच सीटों पर आगे चल रहे हैं.
झारखंड में आगे निकला कांग्रेस-JMM गठबंधन, कांटे की टक्कर
झारखंड में कांटे की लड़ाई चल रही है. रुझानों में कांग्रेस-JMM गठबंधन आगे निकल गया है. इंडिया गठबंधन 38 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, एनडीए 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
शुरुआती रुझान में महायुति और महाविकास में कांटे की टक्कर है. CM एकनाथ शिंदे और डिप्टे सीएम अजित पवार आगे चल रहे हैं.
झारखंड का रुझान
खूंटी विधानसभा सीट से भाजपा के दिग्गज और पांच बार से विधायक नीलकंड मुंडा पीछे चल रहे हैं. वहीं इस सीट से JMM के रामसूर्य मुंडा आगे चल रहे हैं.
सरायकेला से पूर्व सीएम और भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन आगे लातेहार में मंत्री बैजनाथ राम पीछे, भाजपा के प्रकाश राम आगे।.
महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में एनडीए 59 सीटों और एमवीए 55 सीटों पर आगे है.
वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं.
महाराष्ट्र और झारखंड के शुरुआती रुझानों में एनडीए आगे चल रहा है.
भगवान की शरण में नेता
उद्धव ठाकरे गुट के प्रत्याशी महेश सावंत सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. उन्होंने वहां प्रार्थना की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, ‘सिद्धिविनायक हमारे आराध्य देवता है हम जो भी शुभ कार्य करने जाते हैं उससे पहले हम भगवान का आर्शीवाद लेते हैं. आज मैं सिद्धिविनायक मंदिर आकर भगवान से कहा कि मेरे मन में जो था वह आपने मुझे दिया है. मुझे शुरू से कुछ चुनौती नहीं लगी क्योंकि मुझे पूरा विश्वास है जो यहां पर रहते हैं उन्हें पता है कि दिन-रात कौन जनता की सेवा कर रहा.’
#watch मुंबई: उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार महेश सावंत ने सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया और प्रार्थना की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
उन्होंने कहा, “सिद्धिविनायक हमारे आराध्य देवता है हम जो भी शुभ कार्य करने जाते हैं उससे पहले हम भगवान का आर्शीवाद लेते हैं तो आज मैं सिद्धिविनायक मंदिर आकर भगवान से कहा कि… pic.twitter.com/J3WGI7L0Yr
झारखंड में वोटों की गिनती शुरु
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती रांची के एक मतगणना केंद्र पर शुरू हुई है.
#watch झारखंड: झारखंड चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती रांची के एक मतगणना केंद्र पर शुरू हुई है। pic.twitter.com/4oOZT0tlfz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
महायुति 175 सीटें जीतेगी- भाजपा नेता
कोलाबा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बताया है कि राज्य में महायुति 175 सीटें जीतेगी.
#watch | कोलाबा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, “…मेरे अनुसार, महायुति 175 सीटें जीतेगी…” pic.twitter.com/BW8NLp52Vs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
महाराष्ट्र में पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हो गई है.
#watch | Counting of postal ballots for #maharashtraelection2024 begins. Visuals from the strong room of a counting centre in Satara. pic.twitter.com/YczP59VUP2
— ANI (@ANI) November 23, 2024