Vistaar NEWS

Delhi: छात्र संघ चुनाव से पहले JNU में भारी बवाल, स्टूडेंट्स के बीच जमकर चले लात-घूंसे

JNU Students Fight, delhi

छात्र संघ के चुनाव से पहले JNU में भारी बवाल

Delhi JNU Students Fight: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में जल्द छात्र संघ चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले ही JNU में जमकर बवाल हो गया. कैंपस में किसी बात को लेकर दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं. छात्र संघ के चुनाव से पहले हिंसा की तस्वीर हैरान करने वाली है. बता दें कि लेफ्ट संगठन और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बीच यह झड़प हुई है.

बॉडी मीटिंग के दोनों दलों के बीच हुआ विवाद

29 फरवरी की देर रात रात में JNU के स्कूल आफ लैंग्वेज में जनरल बॉडी मीटिंग चल रही थी. इसी दौरान लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो दलों के बीच मारपीट होने लगी. पूरी रात कैंपस में लात घूंसे और लाठी डंडे चलते रहे. वहीं अब इस मामले को लेकर दोनों दल एक दूसरे पर हिंसा फैलाने का आरोप लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Delhi Excise Policy Case: ED के सामने नहीं पेश होंगे सीएम अरविंद केजरीवाल, कोर्ट में 16 मार्च को है सुनवाई

शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन के लिए चुनौती

लेफ्ट विंग के छात्र इस पूरे मामले को एबीवीपी छात्रों की ओर से की गई गुंडागर्दी बता रहे हैं. वहीं राइट विंग के छात्र कैंपस में इस हिंसा को लेफ्ट विंग की ओर से की गई नक्सली अटैक का नाम दे रहे हैं. बताते चलें कि JNU कैंपस में छात्र संघ के चुनाव की तैयारी 4 साल बाद शुरू हो गई. लेफ्ट विंग और AVBP दोनों ही छात्र संगठनों के हालिया संघर्ष के बाद कॉलेज और प्रशासन के लिए कैंपस में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराना प्रशासन के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण लग रहा है.

Exit mobile version