Himanchal Politics: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा सत्र दौरान स्पीकर ने बीजेपी के 15 विधायकों को सस्पेंड कर दिया है. इन सस्पेंड किए गए विधायकों में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी शामिल हैं. वहीं विधानसभा की कार्रवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले मौजूदा सरकार में मंत्री और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने इस्तीफा दे दिया.
विधानसभा से बुधवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विपिन सिंह परमार, रणधीर शर्मा, लोकेंद्र कुमार, विनोद कुमार, हंसराज, जनक राज, बलबीर वर्मा, त्रिलोक जमवाल, सुरेंद्र शौरी, दीप राज, पूर्ण चंद, इंद्र सिंह गांधी, दिलीप ठाकुर और रणवीर सिंह निक्का को सस्पेंड किया गया है. सस्पेंड किए गए सभी विधायक बीजेपी के हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “हिमाचल प्रदेश में बड़े और झूठे वादे करके कांग्रेस की सरकार बनी और अब वे वादें पूरे नहीं हुए. आज कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि जहां-जहां इन्होंने वादे किए वहां ये मुकरते नजर आते हैं और इनके विधायक ही इनसे भागते नजर आते हैं. ऐसी क्या मजबूरी थी कि मात्र 14 महीनों में इनके विधायक इनका साथ छोड़ गए. एक बड़ा कारण है कि एक गैर हिमाचली और टिकट दिया गया.”
दो विधायक छोड़ कर चले गए
अनुराग ठाकुर ने कहा, “जिनसे अपने परिवार, विधायक, पार्टी न संभले वे दूसरों पर ठिकरा फोड़ रहे हैं. जिनके अपने जिले में दो विधायक छोड़ कर चले गए, उसमें भाजपा क्या कर सकती है? इनके विधायक खुल कर अपनी सरकार के खिलाफ कई बार बोलते थे, क्या वह भी भाजपा करवा रही थी?”
ये भी पढ़ें: Sandeshkhali Violence: 400 शिकायतें दर्ज होने के बाद संदेशखाली में अब तक कितने गांव वालों को वापस मिले घर?
इस सियासी संकट के बीच राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायकों में से एक, रवि ठाकुर शिमला में राज्य विधानसभा पहुंचे हैं. इस दौरान जब मीडिया ने उनसे पूछा गया कि क्या वे कांग्रेस के साथ हैं या भाजपा के, तो उन्होंने कहा, “भाजपा.”