International Yoga Day: देशभर में योग दिवस की धूम, योगाभ्यास के बाद मुस्लिम महिलाओं से मिले PM मोदी… ली सेल्फी

आज 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सरकार के सभी मंत्री और अधिकारी अलग-अलग स्थानों पर योग करते नजर आए.

देशभर में योग दिवस का उत्साह

International Yoga Day 2024: भारत के साथ-साथ पूरा विश्व शुक्रवार (21 जून) को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. इस अवसर पर सरकार के सभी मंत्री और अधिकारी अलग-अलग स्थानों पर योग करते नजर आए. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में योग दिवस मनाया.

बता दें कि पीएम मोदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने श्रीनगर में ‘युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू-कश्मीर में बदलाव’ कार्यक्रम में शिरकत कर जम्मू-कश्मीर को करीब 3300 करोड़ रुपए का तोहफा दिया. इसके साथ ही शासकीय सेवाओं के लिए दो हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपें.

प्रधानमंत्री मोदी ने आज शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में योगाभ्यास किया. इस साल 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत 2014 से हुई थी. योग दिवस की थीम ‘Yoga For Self and Society’ है. नीचे दिए गए कार्ड्स में आप अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से जुड़े पल-पल के अपडेट्स पढ़ सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें