Vistaar NEWS

“ईमान लाओ, कलमा पढ़ो नहीं तो…”, जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रोफेसरों ने दलित कर्मचारी को धमकाया, FIR दर्ज

Jamia Millia Islamia

Jamia Millia Islamia

Jamia Millia Islamia:  दिल्ली पुलिस ने जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रोफेसर नाजिम हुसैन अल जाफरी, मोहम्मद नसीम हैदर और प्रोफेसर शाहिद तसलीम के खिलाफ FIR दर्ज की है. SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(p) और 3(1)(Q) के तहत मामला दर्ज किया गया है. राम निवास सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. नाजिम हुसैन अल-जाफरी आधिकारिक रजिस्ट्रार हैं, नसीम हैदर डिप्टी रजिस्ट्रार हैं और शाहिद तसलीम जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रोफेसर हैं.

राम निवास सिंह ने की थी शिकायत

विश्वविद्यालय में एक दलित कर्मचारी हैं राम निवास सिंह. उन्होंने तीनों पर जाति-आधारित गालियां देने, अमानवीय व्यवहार करने और उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने के लिए धमकाने का आरोप लगाया है. अपनी शिकायत में राम निवास सिंह ने कहा कि उन्होंने 30 मार्च 2007 को आरक्षित श्रेणी के तहत क्लर्क के रूप में विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया और वर्तमान में प्राकृतिक विज्ञान संकाय में सहायक के रूप में काम कर रहे हैं. वह 1 दिसंबर 2015 से 30 नवंबर 2021 तक IHBAS में सहायक के रूप में प्रतिनियुक्ति पर थे और 1 दिसंबर 2021 को जामिया में फिर से शामिल हुए. उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा ताकि वह उच्च पदों के लिए आवेदन कर सकें, लेकिन बिना किसी कारण के अनुरोधों को खारिज कर दिया गया.

एफआईआर कॉपी के अंश

“निचली जाति के हो…”

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कारणों के बहाने उन्हें विश्वविद्यालय के भीतर 2-3 महीने के अंतराल के बाद कई बार स्थानांतरित किया गया. उन्होंने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में एक मामला भी दायर किया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में किसी को भी पेशेवर विकास के अवसरों से वंचित नहीं किया जा रहा है जिस तरह से उन्हें किया जा रहा था. एनसीएससी से की गई शिकायत के बारे में जानने के बाद अल-जाफरी ने उन्हें 13 अप्रैल 2023 को दोपहर 12:30 बजे अपने कार्यालय में बुलाया. उन्हें बुलाए जाने से पहले अल-जाफरी के कार्यालय के बाहर घंटों इंतजार कराया गया. जब वह कार्यालय में दाखिल हुए, तो अल-जाफरी के साथ कुछ अज्ञात व्यक्ति भी वहां मौजूद थे.

बैठक के दौरान अल-जाफरी ने कहा, “रामनिवास, तुम किस तरह के कर्मचारी हो? तुम इस विश्वविद्यालय से पैसे ले रहे हो, तुम्हारे बच्चे यहीं पले-बढ़े हैं. तुम सीधे आयोग के पास नहीं जा सकते. तुम एक निचली जाति के हो, तुम एक भंगी हो, और तुम्हें ऐसे ही रहना चाहिए. तुम्हारे जैसे लोगों को आरक्षण के आधार पर नौकरी मिलती है, लेकिन फिर भी उन्हें अपनी जगह का पता नहीं होता. यह मत भूलो कि जामिया एक मुस्लिम विश्वविद्यालय है, और तुम्हारी नौकरी हमारी दया पर है.”

यह भी पढ़ें: कब मिडिल इनकम के जाल से बाहर निकलेगा भारत? वर्ल्ड बैंक ने कर दी चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मुससमान बनने की धमकी

राम निवास सिंह ने कहा कि यौन उत्पीड़न के झूठे और मनगढ़ंत मामले में फंसाने की धमकी भी दी गई, जिसके कारण उनकी नौकरी भी जा सकती है. उन्हें अल-जाफरी के खिलाफ उच्च अधिकारियों से संपर्क न करने के लिए कहा गया. कुछ समय बाद, वह फिर से अल-जाफरी से उनके चैंबर में मिले और उनसे अपमान, जाति-आधारित भेदभाव और मानसिक यातना को रोकने का अनुरोध किया. राम निवास सिंह की शिकायत के अनुसार, अल-जाफरी ने उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा, “ईमान लाओ, और मैं सब ठीक कर दूंगा. कलमा पढ़ो, और सब ठीक हो जाएगा. मैं तुम्हारे बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित करूंगा. तुम्हें हिंदू धर्म से क्या मिला?  अब दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

 

Exit mobile version