Vistaar NEWS

Jharkhand: सुरक्षाबलों ने दस लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

Chhattisgarh news

फाइल इमेज

Jharkhand Naxalite Encounter: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोमवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इनमें एक महिला नक्सली शामिल है. पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि दो नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः BJP ने फूंका विधानसभा चुनाव का बिगुल, शिवराज को झारखंड और भूपेंद्र यादव के कंधों पर महाराष्ट्र का प्रभार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ टोंटो और गोइलकेरा इलाके में हुई है. मारे गए चारों नक्सलियों पर सरकार ने इनाम का ऐलान कर रखा था. इनमें दस लाख का इनामी जोनल कमांडर सिंगराई उर्फ ​​मनोज, पांच लाख का इनामी कांडे होनहागा उर्फ ​​दिरशुम, दो लाख का इनामी सूर्या उर्फ ​​मुंडा देवगम शामिल हैं. इसके अलावा एक महिला नक्सली भी मुठभेड़ में मारी गई है.

भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ था. इस दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में चार माओवादी मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि सर्च ऑपरेशन अभी तक जारी है. इलाके से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है. सुरक्षाबलों की तरफ से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

छत्तीसगढ़ में भी नक्सलियों के खिलाफ एक्शन जारी

उधर, छत्तीसगढ़ में भी नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. शनिवार को नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें 8 नक्सली मारे गए हैं. इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है जबकि दो घायल हो गए हैं. मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग के दौरान जवानों को INSAS रायफल, 303 रायफल, BGL लांचर सहित भारी मात्रा में हथियार व अन्य नक्सल सामान बरामद हुए हैं. बता दें कि राज्य में 5 महीने में 72 बार मुठभेड़ हुआ और अबतक 131 नक्सली मारे गए हैं. पुलिस ने 136 हथियार जब्त किए हैं. वहीं 399 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इसके पहले कांकेर में 16 अप्रैल को छोटे बेठिया मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे. उसके बाद 23 मई को नारायणपुर-बीजापुर में 8 नक्सली ढेर हुए थे. इसमें जोगन्ना एलियास मारा गया था जिसके ऊपर 25 लाख रुपए का इनाम था.

Exit mobile version