Vistaar NEWS

“सीएम ममता और पुलिस कमिश्नर का हो लाई डिटेक्टर टेस्ट”, बंगाल में बवाल के बाद BJP की बड़ी मांग

Kolkata Rape Murder Case

बीजेपी नेता गौरव भाटिया

Kolkata Rape Murder Case: भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में एक डॉक्टर के बलात्कार और हत्या में शामिल लोगों को बचाने का आरोप लगाया. बीजेपी ने ममता बनर्जी और कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के लिए लाई डिटेक्टर टेस्ट की मांग की है.

भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, “अगर देश में कोई तानाशाह है तो वो तानाशाह ममता बनर्जी हैं. सच सामने आना चाहिए, जांच एजेंसी CBI को ममता बनर्जी और पुलिस कमिश्नर का पॉलीग्राफ टेस्ट करना चाहिए. सच को दबाया नहीं जा सकता और सबसे बड़ी बात ये है कि जब तक ये लोग अपने पदों पर हैं और छात्रों को कुचल रहे हैं, संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाएगा जैसा कि आज उठाया गया है.”

लोगों का दमन कर रही है ममता सरकार: शुभेंदु

इस बीच, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने ‘नबन्ना चलो’ रैली कर रहे लोगों को क्रूर दमन का शिकार बनाया है. उन्होंने धमकी दी कि अगर राज्य प्रशासन द्वारा ‘क्रूरता’ नहीं रोकी गई तो वे पश्चिम बंगाल को ठप कर देंगे. वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, “पुलिस संतरागाछी में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें कर रही है, हावड़ा ब्रिज पर छात्रों पर आंसू गैस के गोले दाग रही है, कॉलेज स्ट्रीट पर उन पर लाठीचार्ज कर रही है. कृपया इन क्रूरताओं को तुरंत रोकें.”

उन्होंने कहा, “ममता प्रशासन ने एक भयावह स्थिति पैदा कर दी है. कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं. अगर पुलिस आयुक्त विनीत गोयल और डीजीपी ऐसी क्रूरताओं को नहीं रोकते हैं, तो हम चुप नहीं बैठेंगे. मैं बेलूर मठ के रास्ते हावड़ा स्टेशन जा रहा हूं क्योंकि मैं कानून नहीं तोड़ना चाहता. हम छात्र समाज आंदोलन में शामिल नहीं हो रहे हैं क्योंकि उन्होंने हमें आगे आने के लिए नहीं कहा था लेकिन हम उनके साथ हैं.”

यह भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा, जार्ज कुरियन से लेकर रवनीत बिट्टू तक…राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए ये सांसद, BJP का खुला खाता

9 अगस्त को हैवानियत की शिकार हुई थी ममता

9 अगस्त को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर महिला का बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने शुरू में कहा था कि यह आत्महत्या का मामला है. एजेंसी उसके खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की भी जांच कर रही है. सीबीआई ने मुख्य आरोपी संजय रॉय, डॉ. घोष और अन्य का लाई डिटेक्टर कराया. महिला के शव परीक्षण से पता चला कि गला घोंटकर हत्या करने से पहले उसका यौन उत्पीड़न किया गया था. उसके शरीर पर 25 आंतरिक और बाहरी चोटें पाई गईं.

Exit mobile version