Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में प्रचार के बीच नेताओं की बेलगाम बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. खास तौर पर बीजेपी के कुछ नेताओं और प्रत्याशियों के बयान बीते कुछ दिनों के दौरान काफी विवादों में बन रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से सांसद और बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा के बयान से सियासी बवाल हो गया है.
बीजेपी सांसद महेश शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कह रहे हैं, ‘अरे, जो मोदी और योगी को अपना नहीं समझते हैं वो अपने बाप को भी अपना नहीं समझते हैं. अगर मोदी और योगी से बढ़कर भी कोई अपना है और अपना कहने की बात कहता है तो वो देश का गद्दार है. वो देश और प्रदेश का भला नहीं चाहता है.’
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा का विवादित बयान- “जो मोदी-योगी को अपना नही समझता वो अपने बाप को भी अपना बाप नही समझता…”#UttarPradesh #BJP #LokSabhaElections2024 #VistaarNews pic.twitter.com/LpuRtoYOHy
— Vistaar News (@VistaarNews) April 18, 2024
वीडियो शेयर कर कांग्रेस का जुबानी हमला
बीजेपी सांसद का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इंडियन यूथ कांग्रेस के चीफ श्रीनिवास बीवी ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेट फॉर्म पर यह वीडियो साझा किया है. उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग को टैग करते हुए लिखा, ‘वक्त आ गया है ये तय करने का कि आप किसके है?’
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: आज से चौथे चरण के लिए होगा नामांकन, इन दस राज्यों की 96 सीटों पर भरे जाएंगे पर्चे
उन्होंने कहा- BJP MP महेश शर्मा ने वोटर्स को धमकी देते हुए कहा है कि भारत का हर एक नागरिक जो “मोदी-योगी को अपना नही समझता (यानि वोट नही देता) वो अपने बाप को भी अपना बाप नही समझता. अगर निष्पक्ष है तो कार्यवाही कीजिये, नही तो महेश शर्मा के मुताबिक आप मोदी के ही है.
बता दें कि इससे पहले मेरठ से बीजेपी के उम्मीदवार अरुण गोविल का बयान काफी चर्चा में रहा था. बीजेपी के खिलाफ विरोधी दलों के नेता अब अरुण गोविल के बयान को मुद्दा बना रहे हैं.