Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में गुरुवार को कांग्रेस की लगातार दूसरे दिन केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक के दौरान गुरुवार को यूपी समेत कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होगा. गुरुवार की शाम 3:30 बजे कांग्रेस के कमेटी की बैठक होने की संभावना है. इससे पहले बुधवार को हुई बैठक के दौरान झारखंड, महाराष्ट्र और गुजरात के उम्मीदवारों के नाम लगभग फाइनल हो गए हैं.
कांग्रेस की बुधवार को होने वाली बैठक के दौरान बिहार, झारखंड, एमपी, तमिलनाडु, और UP की कुछ सीटों पर चर्चा होगी. जबकि बुधवार को हुई बैठक के दौरान गुजरात की 10, महाराष्ट्र की 7 और राजस्थान की 7 सीटों पर उम्मीदवार के नाम लगभग तय हो गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र से कांग्रेस के 11 उम्मीदवार लगभग तय हो गए हैं.
कांग्रेस अमरावती से बलवंत वानखेडे, नागपुर से विकास ठाकरे, सोलापूर से प्रणिती शिंदे, कोल्हापूर से शाहू छत्रपती, पुणे से रवींद्र धंगेकर, नंदुरबार से गोवाशा पाडवी, गडचिरोली से नामदेव किरसान, अकोला से अभय पाटील, नांदेड से वसंतराव चव्हाण और लातूर से डॉ शिवाजी कलगे को उम्मीदवार बना सकती है. वहीं पार्टी भंडारा गोंदिया से महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है.
झारखंड की इन सीटों पर उम्मीदवार तय
कांग्रेस ने झारखंड में कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं. कांग्रेस ने राज्य की धनबाद, गोड्डा, हजारीबाग, रांची, लोहरदगा और खूंटी सीट पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं. जबकि राज्य की चतरा और पलामू लोकसभा सीट आरजेडी को देने की तैयारी की है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में INDI गठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान आज, इस फॉर्मूले पर बनी बात
बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की है. लेकिन पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अब तक एक भी उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है. सूत्रों की मानें तो इस बार की लिस्ट में यूपी के आठ उम्मीदवारों के नाम का एलान हो सकता है.