Lok Sabha Election 2024: बिहार में बीते दिनों कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व सांसद पप्पू यादव गुरुवार को नामांकन करने जा रहे हैं. पूर्व सांसद इस बार पूर्णिया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. पूर्णिया से इंडी गठबंधन द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद उन्होंने गठबंधन के विरोध में खुद चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. अब पप्पू यादव गुरुवार को नामांकन करने जा रहे हैं.
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा, “आज का दिन मेरी जिंदगी के अध्याय का है क्योंकि मैंने सबका दिल जीता है और मुझे सभी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है, मैं INDIA गठबंधन की मज़बूती के लिए काम करूंगा. कांग्रेस किसी भी कीमत पर स्थापित हो. इस देश की युवाओं की, देश के अर्थव्यवस्था की बात होनी चाहिए.”
पप्पू यादव ने कहा, ‘मैं इंडिया गठबंधन की मजबूती के लिए काम करूंगा. मैं लालू यादव की दोनों बच्चियों को जाकर मदद करूंगा. कांग्रेस और देश चाहता है कि किसी भी कीमत पर राहुल गांधी पीएम बनें. बहुत जात-पात हो गया, बहुत हिंदू-मुस्लिम हो गया. अब इस देश की इकोनॉमिकी की बात हो. मैं इतना ही जानता हूं और इससे ज्यादा क्या कह सकता हूं.’
मां पूर्णिया जमानत जब्त कर जवाब देगी- पप्पू यादव
इससे पहले पप्पू यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘प्रणाम पूर्णिया सलाम पूर्णिया जोहार पूर्णिया, कल जन नामांकन है सब आशीष देने आएं. पूर्णिया के सम्मान में, आपके आशीर्वाद से पप्पू यादव मैदान में! प्रणाम पूर्णिया से कुछ लोग इतना चिढ़े हैं, उसका अपमान करने के लिए कुछ भी करेंगे. मेरी मां पूर्णिया 26 अप्रैल को उनका जमानत ज़ब्त कर जवाब देगी.’
जबकि बीते दिनों उन्होंने आरजेडी से बीमा भारती को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद लालू यादव को फिर से फैसले पर विचार करने का समय देते हुए कहा था, ‘बिहार में INDIA गठबंधन के बड़े भाई राजद के प्रमुख आदरणीय लालू यादव से पुनः आग्रह है कि वह गठबंधन हित में पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करें, कांग्रेस के लिए छोड़ दें!’