Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: तेलंगाना में KCR को बड़ा झटका, BRS सांसद ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में हुए शामिल

Chandrashekar Rao

पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस को बड़ा झटका लगा है. बीआरएस सांसद डॉ. रंजीत रेड्डी रविवार को पत्र जारी कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बीआरएस छोड़ने के बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

डॉ. रंजीत रेड्डी के साथ ही खैरताबाद के बीआरएस विधायक दानम नागेंद्र भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. सूत्रों की मानें तो अब डॉ. रंजीत रेड्डी कांग्रेस के टिकट पर चेवेल्ला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में लग गए हैं. सीएम रेवंत रेड्डी और एआईसीसी प्रभारी दीपादास मुंशी की उपस्थिति में डॉ. रंजीत रेड्डी कांग्रेस में शामिल हुए हैं. बीएआरएस से इस्तीफा देने की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक चिट्ठी जारी कर दी है.

सांसद ने अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘मैं अपने समर्थकों और लोगों को जानकारी देना चाहता हूं कि मैंने अपना इस्तीफा बीआरएस प्रमुख को भेंज दिया है. मैं दिल से बीआरएस पार्टी के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं. बीएआरएस ने मुझे चेवेल्ला संसदीय क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का मौका दिया. जबकि क्षेत्र की जनता ने मेरे पूरा सहयोगी दिया है.’

केसीआर का किया धन्यवाद

उन्होंने आगे लिखा, ‘कुछ राजनीतिक परिस्थितियों के कारण मैंने बीएआरएस से अपना इस्तीफा देने का फैसला किया है. मैंन वर्तमान के राजनीतिक घटनाक्रम की वजह से और इसे देखते हुए बीएआरएस से इस्तीफा दे रहा हूं. मैंने अपने पार्टी के नेता केसीआर को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं. मैं उनसे यह इस्तीफा स्वीकार करने की अपील करता हूं.’

ये भी पढ़ें: Punjab News: रेड करने पहुंची पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम की अपराधियों के साथ मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी शहीद, Video

गौरतलब है कि डॉ. रंजीत रेड्डी ने ऐसे वक्त में पार्टी से इस्तीफा दिया है जब तेलंगाना में कुछ महीने पहले ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राजनीति के जानकार मजबूत दावेदार मान रहे हैं. सूत्रों की मानें तो डॉ. रंजीत रेड्डी इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

Exit mobile version