“पिछली बार फ्लॉप हो गई थी दो लड़कों की फिल्म, अब…”, पीएम मोदी ने राहुल और अखिलेश पर कसा तंज, बोले-काठ की हांडी कब तक चढ़ाएंगे
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सहारनपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को सहारनपुर में मतदान होगा. भाजपा ने पूर्व सांसद राघव लखनपाल को मैदान में उतारा है, जबकि माजिद अली बसपा के उम्मीदवार हैं. इमरान मसूद सपा-कांग्रेस गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में यहां से चुनाव मैदान में हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘साथियों 10 वर्ष पहले मैं चुनावी सभा के लिए सहारनपुर आया था. तब मैंने गारंटी दिया था की देश झुकने नहीं दूंगा. आप के आशीर्वाद से हर परिस्थिति को बदलूंगा. निराशा को आशा में बदलूंगा. आप लोगों में अपने आशीर्वाद में कोई कमी नहीं रहने दी और मोदी ने अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी. तब कांग्रेस सरकार ने भारत की छवि एक भ्रष्ट और कमजोर देश की बनाकर रख दी था. लेकिन अब आपके वोट की ताकत से पूरी दुनिया में देश का डंका बज रहा है.’
ये भी पढ़ें- ‘ममता बनर्जी खुद चाहती हैं कि पश्चिम बंगाल में दंगा हो’, अधीर रंजन चौधरी का TMC चीफ पर बड़ा हमला
“दो लड़कों की पिछली फिल्म फ्लॉप हो चुका है”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘कांग्रेस की स्थिति तो और भी विचित्र है, कांग्रेस को तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे. जिन सीटों को कांग्रेस अपना गढ़ मानती थी, वहां भी उसे उम्मीदवार उतारने की हिम्मत ही नहीं हो रही है. यानी INDI गठबंधन अस्थिरता और अनिश्चितता का दूसरा नाम बन चुका है. इसलिए देश आज उनकी एक भी बात को गंभीरता से नहीं ले रहा है. आपको याद होगा, यहां उत्तर प्रदेश में 2 लड़कों की जो फिल्म पिछली बार फ्लॉप हो चुकी है, उन 2 लड़कों की फिल्म को इन लोगों ने फिर से रिलीज किया है. मुझे समझ नहीं आता कि काठ की इस हांडी को ये INDI गठबंधन वाले कितनी बार चढ़ाएंगे.’
हर घंटे उम्मीदवार बदल रही है सपा
हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के मिशन में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ हमारे विरोधी सत्ता पाने के लिए तड़प रहे हैं. मैं देश का पहला ऐसा चुनाव देख रहा हूं, जहां विपक्ष जीत का दावा नहीं कर रहा है, बल्कि विपक्ष केवल इसलिए चुनाव लड़ रहा है, ताकि भाजपा की सीटें 370 से कम की जा सकें और NDA की सीटें 400 से कम की जा सकें. सपा की स्थिति तो ये है कि यहां उन्हें हर घंटे अपने उम्मीदवार बदलने पड़ रहे हैं.’