Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: यूपी में पीएम मोदी का चुनावी शंखनाग, मंच पर जयंत चौधरी और ओम प्रकाश राजभर भी आएंगे नजर

PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को चुनावी शंखनाग करेंगे. चुनाव के ऐलान के बाद पीएम मोदी की यूपी में पहली रैली होगी. इस रैली के दौरान एनडीए की एकजुटता भी नजर आएगी. पीएम मोदी के साथ मंच यूपी के सभी सहयोगी दलों के नेता नजर आएंगे. पीएम की मेरठ रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

पिछले दो बार की तरह बीजेपी एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में अपनी पुरानी रणनीति के तहत चुनावी शंखनाग करने जा रही है. दरअसल, बीते दो लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने राज्य में अपने चुनावी मिशन का आगाज पश्चिमी यूपी से ही किया है. इसी क्रम में रविवार को फिर राज्य में बीजेपी के चुनावी मिशन का आगाज पश्चिमी यूपी के मेरठ से होने जा रहा है.

मेरठ से बीजेपी ने इस बार जीत की हैट्रिक लगा चुके अपने पार्टी सांसद राजेंद्र अग्रवाल को टिकट नहीं दिया है. उनका टिकट काटकर बीजेपी ने रामानंद सागर में भगवान राम की भूमिक निभाने वाले अरुण गोविल को अपने चेहरा बनाय है. इस रणनीति को बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है.

पीएम मोदी के साथ मंच पर होंगे जयंत चौधरी और ओम प्रकाश राजभर

आरएलडी के एनडीए में आने के बाद यह पहली रैली होगी. इस रैली में पहली बार पीएम मोदी के साथ मंच पर ओम प्रकाश राजभर और जयंत चौधरी नजर आएंगे. एनडीए में जयंत चौधरी की वापसी के बाद बीजेपी एक साथ चुनावी अभियान की शुरूआत करने जा रही है.

ये भी पढ़ें: Indian Navy: समुद्री लुटेरों के खिलाफ भारतीय नौसेना का ऑपरेशन, पाकिस्तानी मछुआरों को छुड़ाया, लगाने लगे ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे

बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस बार सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के लिए राज्य में नामांकन खत्म हो चुका है. जबकि दूसरे चरण का नामांकन जारी है. राज्य में दूसरे चरण के तहत 8 सीटों पर अब तक 80 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. मेरठ और बागपत में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

Exit mobile version